Advertisment

Vibrant Village Program: मोदी कैबिनेट ने ‘‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’’ को दी मंजूरी ! 4800 करोड़ रूपये के खर्च का प्रावधान

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के सामरिक महत्व के उत्तरी सीमावर्ती इलाकों के विकास की केंद्र पोषित ‘‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’’ को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी है।

author-image
Bansal News
Vibrant Village Program: मोदी कैबिनेट ने ‘‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’’ को दी मंजूरी ! 4800 करोड़ रूपये के खर्च का प्रावधान

नई दिल्ली। Vibrant Village Program  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के सामरिक महत्व के उत्तरी सीमावर्ती इलाकों के विकास की केंद्र पोषित ‘‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’’ को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी जिस पर 4800 करोड़ रूपये के खर्च का प्रावधान किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी।

Advertisment

जानिए मंत्री ठाकुर का बयान

अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को वित्त वर्ष 2022-23 से 2025-26 के दौरान लागू किया जायेगा। इसके लिये 4800 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है जिसमें 2500 करोड़ रूपये सड़कों के निर्माण पर खर्च किया जायेगा। ठाकुर ने कहा कि यह देश की उत्तरी सीमा के सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण है। इससे इन सीमावर्ती गांवों में सुनिश्चित आजीविका मुहैया करायी जा सकेगी जिससे पलायन रोकने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।

Image

जानिए क्या कहता है सरकारी बयान

सरकारी बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम से चार राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश में आजीविका के अवसर और आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी। इससे उत्तरी सीमावर्ती क्षेत्र में समावेशी विकास सुनिश्वित हो सकेगा। इस कार्यक्रम से यहां रहने वाले लोगों के लिये गुणवत्तापूर्ण अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

new vibrant village programme to enhance development new vibrant villages programme vibrant village vibrant village foundation vibrant village progarm explained vibrant village program vibrant village program 2021 vibrant village programme vibrant villages vibrant villages program vibrant villages program launched vibrant villages programme vibrant villages programme for the northern border with china what is new vibrant villages programme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें