बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्रिमंडल ने शनिवार को बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका(बीबीएमपी) के अलावा राज्यभर में शहरी स्थानीय निकाय की सीमा में 188 नयी सस्ती इंदिरा कैंटीन खोलने को मंजूरी दी है। इसके अलावा मौजूदा 197 कैंटीन की मरम्मत कराने को भी मंजूरी दी गई।
इंदिरा कैंटीन की शुरुआत राज्य में पूर्व में सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली सरकार में हुई थी। शहरी गरीब को लुभाने के लिए शुरू की गई इंदिरा कैंटीन में किफायती दर पर लोगों को भोजन मुहैया कराया जाता है।
इसके तहत पांच रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में दोपहर या रात का भोजन उपलब्ध कराया जाता है। कानून और विधायी कार्य मंत्री एच के पाटिल ने कहा,‘‘मंत्रिमंडल ने बीबीएमपी के अलावा राज्य की शहरी स्थानीय निकाय सीमा में 188 नयी इंदिरा कैंटीन खोलने को मंजूरी दे दी है और इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय व्यंजनों को ध्यान में रखते हुए भोजन के विकल्पों को तैयार करने का निर्देश दिया गया है।” मंत्रिमंडल के निर्णयों के बारे में संवाददाताओं से बात करतु हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा 197 इंदिरा कैंटीन की मरम्मत पर 21.29 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
Ladakh Accident: लद्दाख में खाई में गिरा भारतीय सेना का वाहन 9 जवान शहीद, पीएम मोदी ने जताया शोक
Pineapple Benefits: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचा मेघालय का अनानास, जानें अनानास के फायदे