Advertisment

मुंबई में बाल-बाल बची महिला: सुसाइड के लिए अटल सेतु से लगाई छलांग, कैब ड्राइवर ने बाल पकड़कर खींचा

Mumbai News: मुंबई में बाल-बाल बची महिला, सुसाइड के लिए अटल सेतु से लगाई छलांग, कैब ड्राइवर ने बाल पकड़कर खींचा

author-image
BP Shrivastava
atal setu

Mumbai News: मुंबई (Mumbai) में अटल सेतु पुल (Atal Setu) पर हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने समंदर में छलांग लगा दी, इसी दौरान कैब ड्राइवर ने सर्तकता दिखाते हुए उसके बाल पकड़ लिए और फिर पुलिस की मदद से उसे बचा लिया गया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। घटना शुक्रवार, 15 अगस्त शाम 7 बजे की है।

Advertisment

कैब ड्राइवर ने बाल पकड़कर बचाया

https://bansalnews.publit.io/file/atal-setu-shorts.mp4

वीडियो में देखाई दे रहा है कि एक महिला कैब से उतरकर अटल सेतु की रेलिंग क्रॉस करती है और समुद्र में छलांग लगा देती है। इसी दौरान कैब ड्राइवर पूरा नजारा समझ जाता है और महिला के छलांग लगाते ही उसे पकड़ने का प्रयास करता, लेकिन उसके हाथ में महिला के बाल आ जाते हैं। वो बाल पकड़कर उसे ऊपर खिंचने का प्रयास करता है। इसी बीच पुलिस भी आ पहुंच जाती है और फिर सबके प्रयास के महिला को ऊपर खींच लिया जाता (Mumbai News) है।

महिला हाउस फाइफ, खुदकुशी के प्रयास की वजह नहीं आई सामने

publive-image

पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान रीमा मुकेश पटेल (56 साल) के रूप में हुई है और वो मुलुंड मुंबई की रहने वाली है। रीमा ने कैब बुक की थी और अटल सेतु पुल के बीच ड्राइवर से कार रोकने को कहा। कार से उतरने के बाद रीमा पुल की रेलिंग पर चढ़ गई। चूंकि अटल सेतु पर जगह-जगह सीसीटीवी लगे हैं, इसलिए कंट्रोल रूम की नजर महिला पर पड़ गई थी। इसके बाद कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिस ने तुरंत पेट्रोलिंग टीम को सूचना दी। चार पुलिसकर्मी ललित शिरशात, किरण मात्रे, यश सोनवणे और मयूर पाटिल तत्काल घटना स्थल पर (Mumbai News) पहुंचे।

 ये भी पढ़ें: अस्पतालों, महिला छात्रावासों पर रात्रि पुलिस गश्त की जाएगी- वेस्ट बंगाल में महिला सुरक्षा पर ममता सरकार का फैसला

Advertisment

इसी बीच कैब ड्राइवर ने फुर्ती से महिला के बाल पकड़ लिए थे। जिससे वो समुद्र में नहीं कूद पाई। बाद में पुलिसकर्मियों ने मददकर उसे बाहर निकाला। महिला हाउस वाइफ है। उसने ये कदम क्यों उठाया, अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही (Mumbai News) है।

कृपया ध्यान दें – अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आत्महत्या का विचार आता है तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है। आप भारत सरकार की जीवन आस्था सुसाइड प्रेवेंशन हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क कर सकते हैं। आपकी पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी और इस स्थिति से उबरने के लिए एक्सपर्ट जरूरी सलाह देंगे। हमेशा याद रखें जीवन अमूल्य है, आत्महत्या का विचार त्याग दें।

mumbai police Mumbai News मुंबई पुलिस traffic police मुंबई न्यूज ट्रैफिक पुलिस Woman saved from suicide in Mumbai Atal Setu Mumbai Cab Driver Video of woman jumping into the sea मुंबई में महिला को खुदकुशी से बचाया अटल सेतु मुंबई कैब ड्राइवर महिला का समुंदर में कूदते वीडियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें