Advertisment

CA final exam: मुरैना की नंदिनी को CA परीक्षा में देश में पहला स्थान, सीएम ने दी बधाई

CA फाउंडेशन और फाइनल परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित हुए। मुरैना की बेटी नंदनी अग्रवाल ने CA परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर मुरैना के साथ साथ मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है।

author-image
Bansal News
CA final exam: मुरैना की नंदिनी को CA परीक्षा में देश में पहला स्थान, सीएम ने दी बधाई

भोपाल। CA फाउंडेशन और फाइनल परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित हुए। मुरैना की बेटी नंदनी अग्रवाल ने CA परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर मुरैना के साथ साथ मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। नंदनी के भाई सचिन अग्रवाल ने भी 18वी रैंक हासिल की। वहीं भोपाल की बुशरा खान ने भी CA फाइनल परीक्षा पास की।सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी ट्वीट कर दी बधाई।

Advertisment

शिवराज सिंह का ट्वीट
मुरैना की नंदिनी अग्रवाल को सीए की अंतिम परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई। 18वां स्थान हासिल करने पर उनके भाई सचिन अग्रवाल को बधाई। हम सभी को आप दोनों पर गर्व है। भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ!

Advertisment

वीडी शर्मा का ट्वीट
मुरैना की बेटी नंदनी अग्रवाल ने CA परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर मुरैना के साथ साथ मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। नंदनी के भाई सचिन अग्रवाल ने भी 18वी रैंक हासिल की। दोनों भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

CM Shivraj Singh Chouhan bhopal CA exam VD Sharma congratulations tweeted CA examination all over India CA final exam CM congratulates Final Exam 2021 declared Morena Nandini Agarwal Nandani Agrawal Results of CA Foundation Sachin Agarwal 18th rank
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें