भोपाल। CA फाउंडेशन और फाइनल परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित हुए। मुरैना की बेटी नंदनी अग्रवाल ने CA परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर मुरैना के साथ साथ मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। नंदनी के भाई सचिन अग्रवाल ने भी 18वी रैंक हासिल की। वहीं भोपाल की बुशरा खान ने भी CA फाइनल परीक्षा पास की।सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी ट्वीट कर दी बधाई।
Heartiest congratulations to Morena's Nandini Agrawal on securing first position in CA's final exam. Kudos to her brother Sachin Agrawal on securing 18th position. We all are proud of you both. Best wishes for the future endeavors! #caresults
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 13, 2021
शिवराज सिंह का ट्वीट
मुरैना की नंदिनी अग्रवाल को सीए की अंतिम परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई। 18वां स्थान हासिल करने पर उनके भाई सचिन अग्रवाल को बधाई। हम सभी को आप दोनों पर गर्व है। भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ!
मुरैना की बेटी नंदनी अग्रवाल ने CA परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर मुरैना के साथ साथ मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। नंदनी के भाई सचिन अग्रवाल ने भी 18वी रैंक हासिल की।
दोनों भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) September 13, 2021
वीडी शर्मा का ट्वीट
मुरैना की बेटी नंदनी अग्रवाल ने CA परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर मुरैना के साथ साथ मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। नंदनी के भाई सचिन अग्रवाल ने भी 18वी रैंक हासिल की। दोनों भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।