/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Opinion-Poll.jpg)
दिल्ली। Opinion Poll. पांच राज्यों हुए विधानसभा चुनाव से निपटने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में फिर एक बार मोदी सरकार की वापसी होगी या इंडिया गठबंधन कमाल करते हुए देश की सत्ता पर राज करेगा। ये एक बहुत बड़ा सवाल है, 2024 चुनाव को लेकर पहला ओपिनियन पोल (Opinion Poll) सामने आ गया है।
INDIAvsNDA में कौन मजबूत?
इस चुनाव में एक तरफ 28 विपक्षी पार्टियों का इंडिया गठबंधन है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए... देश की जनता इन दोनों दलों में से किसे जीत का सेहरा पहनाएगी और किसे कितनी सीटें मिलेगी, ये सवाल हर जुबान पर है। सी-वोटर के ओपिनियन पोल (Opinion Poll) में इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने की की कोशिश की गई है।
बीजेपी गठबंधन को जीत का अनुमान
इस ओपिनियन पोल (Opinion Poll) में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत के अनुमान जताए जा रहे हैं। इसके मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 295 से 335 सीटें मिल सकती हैं। तो वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन 165 से 205 सीटों तक ही सिमटता दिख रहा है।
किस राज्य में किसका प्रर्दशन बेहतर
पीएम मोदी की सरकार की हैट्रिक होने के अनुमान के बावजूद बीजेपी के लिए दक्षिण के राज्य चुनौती बने हुए हैं। सर्वे के मुताबिक बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के राज्यों में इंडिया गठबंधन का प्रर्दशन बेहतर रह सकता है। सी-वोटर के मुताबिक ईस्ट जोन की 153 में से 80 से 90 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी को नॉर्थ जोन की 180 में से 150 से 160, वेस्ट जोन की 78 में से 45 से 55 और साउथ जोन की 132 में से 20 से 30 सीटें मिल सकती हैं।
संबंधित खबर:CG News: मोदी की तीसरी गारंटी पूरी, साय सरकार ने किसानों को दिया धान का बकाया बोनस
साउथ जोन में मजबूत दिख रहा इंडिया गठबंधन
सी-वोटर के इस ओपिनियन पोल (Opinion Poll) के मुताबिक इंडिया गठबंधन सिर्फ साउथ जोन में ही मजबूत नजर आ रहा है। इस जोन में इंडिया गठबंधन को 70 से 80 सीटें मिलने का अनुमान है। ओपिनियन पोल के मुताबिक इंडिया गठबंधन को तेलंगाना में 9 से 11, बिहार में 21 से 23, महाराष्ट्र में 26 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है।
मध्यप्रदेश में बीजेपी को 29 सीट मिलने का अनुमान
पिछले लोकसभा चुनाव में 28 सीट जीतने वाली बीजेपी को इस मध्य प्रदेश की 29 में से 27 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं पंजाब में कांग्रेस को पांच से सात और आम आदमी पार्टी को चार से छह सीटें मिलने का अनुमान सी-वोटर के ओपिनियन पोल में जताया गया है। इस ओपिनियन पोल (Opinion Poll) के मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 23 से 25, कांग्रेस और लेफ्ट को शून्य से दो और बीजेपी को 16 से 18 सीटें मिल सकती हैं।
संबंधित खबर:Drone Attack: इंडियन नेवी ने अरब सागर में 3 युद्धपोत तैनात किए, केम प्लूटो शिप पर ड्रोन से हुआ था हमला
छत्तीसगढ़ में क्या रहेंगे कांग्रेस के हाल?
बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां इस बार बीजेपी को 9 से 11 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस की सरकार वाले कर्नाटक में भी बीजेपी को 22 से 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 80 में से 73 से 75 और राजस्थान में 25 में से 23 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है।
किस तरह किया गया सर्वे?
सी-वोटर ने ये सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच 18 साल से अधिक उम्र के वोटर्स के बीच किया। इसमें कम्प्यूटर असिस्टेड टेलीफोन इंटरव्यू के जरिए लोगों से उनकी राय पूछी गई। सी-वोटर के मुताबिक इसमें सभी 543 लोकसभा सीटें कवर की गई थी, जिसके बाद ये ओपिनियन पोल बनाया गया।
इतने फीसदी ने किया पीएम मोदी को पसंद
इस ओपिनियन पोल (Opinion Poll) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को लेकर भी सर्वे किया गया। इसके मुताबिक 47.2 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज पर बहुत ज्यादा संतोष जताया है। सिर्फ संतोष व्यक्त करने वाले लोगों की संख्या 30.2 फीसदी है। वहीं 21.3 फीसदी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से खुश नहीं हैं।
ये भी पढ़ें:
CG News: सीएम साय ने गुरुद्वार पहुंचकर मनाया वीर बाल दिवस, प्रदेश की तरक्की की कामना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें