Advertisment

Bypoll 2023 Voting: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज, जानिए अब तक कितना हुआ मतदान

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया जारी है।

author-image
Bansal News
Bypoll 2023 Voting: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज, जानिए अब तक कितना हुआ मतदान

Bypoll 2023 Voting: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया जारी है जहां पर आज जारी उपचुनाव की प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड और उत्तराखंड शामिल हैं, जहां 1-1 सीट पर चुनाव हो रहा है, जबकि त्रिपुरा की दो सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

Advertisment

जानिए चुनाव आयोग की अपडेट

आपको बताते चलें, चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार में आज उत्तर प्रदेश की घोसी, झारखंड की डुमरी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट के लिए चुनाव हो रहे है। जिसके नतीजे आने वाले 8 सितंबर को जारी किए जाएगे।

https://twitter.com/i/status/1698915517095186453

बताते चलें, घोसी और धनपुर सीट पर मौजूदा विधायकों के इस्तीफा देने की वजह से चुनाव हो रहे है। वहीं पर बाकी सीटें निधन की वजह से खाली हुई है।

जानें विधानसभा सीटों पर मतदान की अपडेट

1- झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव

मंगलवार को सुबह नौ बजे तक 2.98 लाख मतदाताओं में से 11 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और शुरुआती दो घंटे में 11.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मतदाताओं और मतदान अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1698899518362882274

ये भी पढ़ें 

Shah Rukh Khan Visits Tirupati: फिल्म की रिलीज से पहले श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे किंग खान, सामने आया वीडियो

Aditya L-1 Surya Mission: आज सुबह तड़के पूरी की गई पृथ्वी की कक्षा से संबंधित दूसरी प्रक्रिया, जानें ये खबर

Hal Shashti 2023: आज इतने बजे तक है हल षष्ठी, संतान प्राप्ति के लिए करें कांस के पौधे का ये उपाय

Advertisment

G20 Summit 2023: ‘पीएनजी ज्वैलर्स’ और ‘वासुपती ज्वैलर्स’ ने बनाया चोकर नेकलेस, जी20 शिखर सम्मेलन को है दर्शाता

election commission of india bigbreaking Bypoll 2023 Voting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें