हाइलाइट्स
-
अब विजयपुर सीट पर उपचुनाव का रण
-
अमरवाड़ा के बाद बुदनी में उपचुनाव का रण
-
शिवराज की सीट पर किसे मौका मिलेगा मौका
MP By-Election News: अमरवाड़ा में उपचुनाव के बाद अब मध्यप्रदेश की दो और सीटों पर जल्द चुनाव होना है। निर्वाचन आयोग के सूत्रों की मानें तो विजयपुर और बुदनी में एक साथ चुनाव होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की विजयपुर सीट पर चुनाव की तारीख जल्द घोषित हो सकती है। इसी के साथ अब अगले 45 दिन में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुदनी सीट पर उपचुनाव होना है।
विजयपुर की सीट कांग्रेस छोड़ हाल ही में मोहन कैबिनेट में मंत्री (MP News) बने रामनिवास रावत के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है और बुदनी सीट शिवराज सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद खाली हुई है।
इन दोनों सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी की हलचल तेज हो गई है। जुलाई के आखिर तक केंद्रीय चुनाव आयोग दूसरे उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर सकता है।
विजयपुर सीट से किसका नाम तय
निर्वाचन आयोग के सूत्रों की मानें तो जुलाई के आखिर तक केंद्रीय चुनाव आयोग दूसरे उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर सकता है। बीजेपी की तरफ से रामनिवास रावत का चुनाव लड़ना तय है।
दूसरी तरफ विजयपुर में कांग्रेस के ज्यादातर पदाधिकारी रामनिवास के साथ ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
अमरवाड़ा के बाद बुधनी और विजयपुर में होंगे उपचुनाव: कांग्रेस और बीजेपी की तैयारियां तेज, किसके नामों पर लगेगी मुहर#amarwarabyelection #Amarwara #ByElection2024 #MPBJP #MPCongress
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/JhhjAa3WCB pic.twitter.com/AcxCFWPyf4
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 10, 2024
ऐसे में कांग्रेस को यहां नई लीडरशिप खड़ी करनी होगी। पार्टी यहां रावत के सामने मुकेश मल्होत्रा को मौका दे सकती है।
2023 के विधानसभा चुनाव में मुकेश मल्होत्रा यहां निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। पहली बार चुनाव लड़ने वाले मुकेश यहां तीसरे स्थान पर रहे थे और 44 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे।
विजयपुर में किस समाज की संख्या ज्यादा
विजयपुर (MP News) में सहरिया, आदिवासी और रावत-मीणा समाज की संख्या ज्यादा है। ऐसे में कांग्रेस पूर्व विधायक बृजराज रीछी या फिर सबलगढ़ से विधायक रहे बैजनाथ कुशवाह को भी मौका दे सकती है।
कांग्रेस ने यहां प्रत्याशी चयन के लिए पूर्व मंत्री डॉ. गोवंद सिंह और सांसद अशोक सिंह समेत 6 नेताओं की एक कमेटी बनाई है।
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की मानें तो विजयपुर (MP NEWS) के लिए जल्द ही प्रत्याशी का ऐलान किया जा सकता है।
बुदनी सीट से किसका नाम होगा तय
सीहोर की बुदनी (MP By-Election News) में बीजेपी की ओर से पूर्व विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव के नाम पर लगभग सहमति बन गई है। भार्गव के अलावा बीजेपी शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान और हाउसिंग और लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सिंह राजपूत पर भी दांव खेल सकती है।
वहीं कांग्रेस की ओर से महेश राजपूत का नाम सबसे आगे चल रहा है। इस सीट पर दावेदारों की बात करें तो पार्टी, पूर्व मंत्री राजकुमर पटेल, कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट और किसान नेता अर्जुन आर्या के नाम पर भी विचार कर रही है।
आनंद जाट और अर्जुन आर्या कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं। पार्टी के सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने टिकट लगभग फाइनल कर लिया है, जल्द ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जा सकता है।
आपको बता दें की कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन का जिम्मा पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल को सौंपा है।
यह भी पढ़ें- विजयपुर में उपचुनाव का रण: BJP के रामनिवास के सामने कांग्रेस इस नेता पर खेलेगी दांव!