शिलांग। BY-Election Result 2023 आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के साथ ही उत्तरप्रदेश नगर निकाय चुनाव और कई राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भी आने वाले है जिसे लेकर मतगणना का दौर जारी है।
जानिए सोहियोंग विधानसभा में कितना हुआ मतदान
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स में सोहियोंग विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे शुरू हुई। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार एच. डी. आर. लिंगदोह के निधन के कारण यह चुनाव हो रहा है। शेष सीट पर चुनाव 27 फरवरी को हुए थे, लेकिन इस सीट के लिए चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
इस चुनाव में जीत के साथ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) का लक्ष्य 60 सदस्यीय विधानसभा में अपनी सीटों की संख्या बढ़ाकर 29 करना है। इस चुनाव में यूडीपी के सिन्शर लिंगदोह थबाह, एनपीपी के समलिन मालनगियांग, कांग्रेस के एस ओसबोर्न खरजाना, एचएसपीडीपी के सैंडोंडोर रैनथियांग, बीजेपी के सेरेफ ई खरबुकी और टीएमसी के स्टोडिंगस्टार थबाह समेत छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सोहियोंग में मतदान 10 मई को हुआ था, जिसमें 91.8 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस क्षेत्र में 34,000 से अधिक मतदाता हैं।
जानिए जालंधर की सीट पर कौन होगा असली उम्मीदवार
जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू आगे हैं। इस सीट पर उपुचनाव के लिए मतगणना जारी है। उपचुनाव 10 मई को हुआ था और मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। रुझानों के मुताबिक रिंकू अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के उम्मीदवार सुखविंदर कुमार सुखी से 720 मतों से आगे हैं। जनवरी में कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।
झारसुगुडा विधानसभा सीट पर कौन जीतेगा आज
ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चुनाव मैदान में नौ उम्मीदवार थे, लेकिन मुकाबला तीन प्रत्याशियों सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की दीपाली दास, कांग्रेस के तरुण पांडे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तंकधर त्रिपाठी के बीच है। उपचुनाव के परिणाम का नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि पार्टी को पर्याप्त बहुमत प्राप्त है।
कुल 2.21 लाख मतदाताओं में से 79.21 प्रतिशत ने 10 मई को हुए उपचुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल किया था। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की 29 जनवरी को कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी ढल ने शुक्रवार को कहा था, ‘‘झारसुगुडा के इंजीनियरिंग स्कूल परिसर में मतगणना के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। इसमें 18 पूर्ण राउंड और एक आंशिक राउंड में गणना होगी। डाक मतपत्रों की गिनती पहले की जाएगी।’’
147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में बीजद के 113 सदस्य हैं, विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के पास क्रमशः 22 और नौ विधायक हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक सदस्य है और एक निर्दलीय विधायक है।