CG Municipal Body Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के बीच ही छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट भी तेज़ हो गई है। कांग्रेस के कब्ज़े वाला अंबिकापुर नगर निगम को लेकर अब ज़ोर आज़माइश शुरू हो गई है। बीजेपी-कांग्रेस दोनों दल रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। वहीं मेयर बनने का सपना देखने वाले नेता अब वरिष्ठ नेताओं के चक्कर काटने लगे हैं। इसी के साथ ही अपनी सक्रियता भी दिखा रहे हैं।
बता दें कि अंबिकापुर (CG Municipal Body Election) शहर सबसे खूबसूरत शहर में गिना जाता है। यहां की जितनी ही सुंदरता है, यहां की राजनीतिक तासीर भी वैसी ही है। शहर सरकार के इलेक्शन में दिलचस्प समीकरण बनते हैं, पिछले चुनाव में कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की महापौर बने। उन्होंने बीजेपी के प्रमोद मिंज को हराया। जो कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में लुंड्रा सीट से भारी वोटों से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।
इसी साल होने वाले हैं नगरीय निकाय चुनाव
छत्तीसगढ़ में जल्द ही नगरीय निकाय चुनाव (CG Municipal Body Election) होने हैं। जिसमें बीजेपी-कांग्रेस दोनों दल समीकरण सेट करने में लगे हैं। विधानसभा चुनाव में जीत से गदगद बीजेपी शहर सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं कांग्रेस भी सत्ता बचाने हर संभव रणनीति पर काम कर रही है। बता दें कि प्रदेश में इसी साल के अंत तक नगरीय निकाय चुनाव पूर्ण होने की संभावना है।
ओबीसी और ईसाई समाज निर्णायक
अंबिकापुर नगर निगम में हर बार निकाय चुनाव (CG Municipal Body Election) दिलचस्प होता है। यहां ओबीसी और ईसाई समाज के मतदाताओं की सबसे बड़ी और अहम भूमिका मानी जाती है। ये वोटर जिस पार्टी को अपना मत दे देते हैं, उसकी शहर में सरकार बन जाती है। वहीं निगम में पांच वार्ड ऐसे हैं, जिन्हें मुस्लिम बाहुल्य वार्ड कहा जाता है।
ये खबर भी पढ़ें: राजधानी में कल नहीं आज बंद रहेंगी दुकान: रायपुर में आज मांस-मटन की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध, बेचते पकड़ाए तो होगी जेल
अंबिकापुर नगर निगम में 48 वार्ड
बता दें कि अंबिकापुर नगर निगम (CG Municipal Body Election) में कुल 48 वार्ड हैं। इनमें से 27 वार्ड पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं 20 में बीजेपी का कब्जा है। एक पर अन्य पार्षद काबिज है। इसी के चलते यहां पर कांग्रेस की सरकार है और महापौर अजय तिर्की हैं। बता दें कि निगम में 1 लाख 13 हजार से ज्यादा वोटर हैं।
नए चेहरे पर दाव खेलेगी बीजेपी
छत्तीसगढ़ में निगम चुनाव (CG Municipal Body Election) को लेकर माहौल बनने लगा है। अंबिकापुर में कांग्रेस के पास ईसाई वर्ग के अजेय चेहरा रहे अजय तिर्की हैं। वहीं बीजेपी के प्रमोद विधानसभा जा चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी किसी युवा और हिंदुत्व वाली सियासत में आगे रहने वाले चेहरे की तलाश कर रही है। बीजेपी हिंदुत्व कार्ड खेल सकती है और इस तरह के व्यक्ति को टिकट दे सकती है। हालांकि अभी प्रदेश के प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस के नेता समीकरण बनाने में जुटे हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: गुजरात के केवड़िया में PM मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की