भोपाल: बुदनी-विजयपुर विधानसभा उपचुनाव, आज से जमा होंगे उपचुनाव नामांकन फॉर्म 25 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन फॉर्म, सीहोर और श्योपुर में 23 नवंबर तक आचार सहिंता लागू. विजयपुर सीट पर बीजेपी रामनिवास का नाम फाइनल, बुधनी के लिए अभी नाम पर मुहर लगना बाकी, कांग्रेस के लिए दोनों ही सीट पर कैंडिडेट होंगे तय.