Advertisment

उपचुनाव 2024: 5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हो रहा मतदान

Assembly Lok Sabha By Election 2024 Voting Update; महाराष्ट्र की 288 सीटों और झारखंड की 38 सीटों पर मतदान जारी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और केरल में उपचुनाव हो रहे हैं।

author-image
Ashi sharma
उपचुनाव 2024: 5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हो रहा मतदान

ByElection 2024: महाराष्ट्र में आज 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जबकि झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की 9, पंजाब की 4, उत्तराखंड की 1 और केरल की 1 सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। सभी मतदान स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Advertisment

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की साख दांव पर है। यूपी में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को 2027 के विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में 1. कटेहरी (अम्बेडकर नगर), 2. कराहल (मैनपुरी), 3. मीरापुर (मुजफ्फरनगर), 4. मझवां (मिर्जापुर), 5. सीसमाऊ (कानपुर नगर), 6. खैर (अलीगढ़), 7. फूलपुर 8. (प्रयागराज), 8 कुंदरकी (मुरादाबाद) और 9. गाजियाबाद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।

पंजाब में उपचुनाव

पंजाब में 4 जगहों पर उपचुनाव हो रहे हैं। पंजाब में गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। ये विधानसभा सीटें इसलिए खाली हो गईं क्योंकि यहां के विधायक लोकसभा चुनाव में चुन लिए गए थे। इन सीटों पर 45 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP News: Ujjain में CM मोहन रखेंगे मेडिकल कॉलेज की नींव, नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज भी खुलेंगे

उत्तराखंड में चुनाव

उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर चुनाव हो रहे हैं।

केरल में उपचुनाव

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के अलावा केरल की पलक्कड़ सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। पलक्कड़ में चुनाव बहुत धीमी गति से चल रहा है। यहां 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव

महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद खाली हुई थी। सांसद बनने के दो महीने के अंदर ही उनका निधन हो गया। वहीं, कांग्रेस ने उनके बेटे रवींद्र चव्हाण को अपना उम्मीदवार बनाया है और बीजेपी ने उनके खिलाफ संतुक हंबार्डे को मैदान में उतारा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- AR Rahman ने लिया तलाक: आखिर क्यों 25-40 साल साथ रहने के बाद बुजुर्ग ले रहे तलाक? जानें कारण

by-elections Vidhansabha Elections UP By-elections 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें