By-Election 2023 Dates: आज यानि बुधवार को भारतीय निर्वाचन आयोग ने मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने के अलावा एक लोकसभा सीट और 6 विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा की है जहां पर इन सीटों में 27 फरवरी को मतदान होगा तो वहीं पर 2 मार्च को नतीजे आएगे।
जाने किन सीटों पर होगा मतदान
आपको बताते चलें कि, लक्षद्वीप की एक लोकसभा सीट, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल की एक-एक और महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। जहां पर लक्षद्वीप (एसटी) लोकसभा सीट शामिल हैं. जबकि विधानसभा सीटों में अरुणाचल प्रदेश की लुमला, झारखंड की रामगढ़, तमिलनाडु की इरोड (ईस्ट), पश्चिम बंगाल की सागरडिग्ही, महाराष्ट्र की कस्बा पेठ और चिंचवाड़ सीट शामिल हैं।
जानें किन वजहों से हो रहे मतदान
लक्षद्वीप (एसटी) लोकसभा सीट पर सांसद मोहम्मद फैजल को अयोग्य घोषित करने के कारण उपचुनाव हो रहा है. मोहम्मद फैजल को हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश की एक अदालत ने हत्या के प्रयास के मामले में दोषी ठहराया था. अरुणाचल प्रदेश की लुमला सीट पर बीजेपी विधायक जाम्बे ताशी की मृत्यु के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है। वहीं पर झारखंड की रामगढ़ सीट पर कांग्रेस विधायक ममता देवी को अयोग्य घोषित करने के बाद उपचुनाव हो रहा है. उन्हें एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिया गया था. तमिलनाडु की इरोड (ईस्ट) सीट पर विधायक थिरु ई थिरुमहान एवरा की मृत्यु की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की सागरडिग्ही पर विधायक सुब्रत साहा की मृत्यु के कारण उपचुनाव हो रहा है. महाराष्ट्र की कस्बा पेठ सीट पर विधायक मुक्ता शैलेश तिलक की मृत्यु और चिंचवाड़ सीट पर विधायक लक्ष्मण पांडुरंग जगताप की मृत्यु के बाद उपचुनाव हो रहा है।