/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-10-07-at-6.18.47-PM.jpeg)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 30 अक्टूबर को लोकसभा की तीन और विभिन्न राज्यों की 16 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। दादरा और नागर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। वर्तमान सांसदों के निधन से यह सीटें खाली हुई हैं।
भाजपा ने महेश गावित को दादरा और नागर हवेली से, ब्रिगेडियर कुशल ठाकुर को मंडी और ज्ञानेश्वर पाटिल को खंडवा से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी विभिन्न राज्यों की 16 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की।
इनमें चार सीटें पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश व हिमाचल प्रदेश की तीन-तीन, कर्नाटक और राजस्थान की दो-दो और आंध्र प्रदेश व हरियाणा की एक-एक सीटें शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने तीनों लोकसभा सीटों और 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने के लिए तारीखों की घोषणा की थी। मतों की गिनती दो नवंबर को होनी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें