BWF World Championships 2023: एच एस प्रणय का विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में स्वप्निल सफर शनिवार को पुरुष एकल सेमीफाइनल में थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्ण से तीन गेम में हारकर समाप्त हो गया। उन्होंने कांस्य पदक से अपना अभियान खत्म किया।
प्रणय ने किया शानदार प्रदर्शन
इस तरह भारत ने 2011 के बाद से विश्व चैम्पियनशिप में कम से कम एक पदक जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। प्रणय (31 वर्ष) दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ शुरुआती गेम की बढ़त को गंवा बैठे।
दूसरे गेम में वह 5-1 से बढ़त बनाये हुए थे लेकिन तीन बार के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन विदितसर्ण ने बेहतर ‘डिफेंस और अटैक’ के बूते 18-21 21-13 21-14 से जीत हासिल कर लगातार दूसरे फाइनल में प्रवेश किया।
इस हार के बावजूद प्रणय के लिए यह शानदार उपलब्धि रही क्योंकि वह विश्व चैम्पियनशिप का पदक जीतने वाले पांचवें भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी बन गये।
अन्य भारतीय खिलाड़ी भी पदक जीत चुके हैं
किदाम्बी श्रीकांत (रजत), लक्ष्य सेन (कांस्य), बी साई प्रणीत (कांस्य) और प्रकाश पादुकोण (कांस्य) पुरुष एकल में पदक जीत चुके हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने एक स्वर्ण (2019) सहित पांच एकल पदक जीते हैं।
साइना नेहवाल (रजत और कांस्य) ने दो पदक जीते हैं जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी ने 2011 में कांस्य पदक जीता था।
प्रणय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 2022 में कांस्य पदक जीता था। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और गत चैम्पियन विक्टर एक्सेलसेन को हराने के एक दिन बाद प्रणय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। मलेशिया मास्टर्स खिताब जीतने वाले प्रणय का डिफेंस कमजोर दिखा और वह 76 मिनट के मुकाबले के दौरान निरंतरता नहीं दिखा सके।
इस सत्र में आस्ट्रेलियाई ओपन के उप विजेता प्रणय पिछले साल आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में वितिदसर्ण से दो कड़े गेम में हार गये थे और थाईलैंड के इस खिलाड़ी के डिफेंस की ताकत और वापसी करने की काबिलियत से वाकिफ थे।
भारत के शीर्ष क्रम के पुरुष एकल खिलाड़ी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन दूसरे गेम से उनके खेल में थकान का असर दिखने लगा जो शायद पिछले दो दिन में खेले गये तीन गेम के मैचों के कारण हो।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: ‘मेट्रो’ की रफ्तार, सरकार का ‘विस्तार’, बीजेपी के पिटारे में और क्या-क्या ?
Asia Cup 2023: श्रेयस अय्यर ने की वापसी, मारे 199 रन, 50 ओवर फील्डिंग भी की, पढ़ें पूरी खबर
iPhone 15: गोल्ड और पर्पल कलर की बजाय दूसरे नए कलर में आ सकता है आईफोन 15 प्रो, पढ़ें पूरी खबर
BWF World Championships 2023, badminton championship 2023, hs prannoy, pv sindhu, satvik, chirag, kidambi srikant, lakshya sen