BWF World Championships 2023: पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधू का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वह सीधे गेम में हार के साथ विश्व चैंपियनशिप से बाहर हो गई।
वहीं भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन ने मंगलवार को पुरुष सिंगल्स के तीसरे दौर में जगह बनाई।
पीवी सिंधू ने किया निराश
पांच पदक के साथ विश्व चैंपियनशिप की सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी सिंधू के शॉट में दमखम की कमी दिखी और उन्हें जापान की अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ सीधे गेम में 14-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी। ओकुहारा विश्व चैंपियनशिप की 2017 की स्वर्ण और 2019 की रजत पदक विजेता हैं।
सिंधू अपने करियर में पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहीं। सिंधू और ओकुहारा को ग्लास्गो में 2017 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में 110 मिनट लंबे मुकाबले के लिए जाना जाता है लेकिन मंगलवार को भारतीय खिलाड़ी ने निराश किया।
एचएस प्रणय तीसरे राउन्ड में पहुंचे
पुरुष एकल (Men’s Singles) में विश्व के नौवें नंबर के प्रणय ने इंडोनेशिया के चिको ऑरा ड्वी वारडोयो को सीधे गेम में 21-9, 21-14 से हराया। अगले दौर में प्रणय की राह आसान नहीं होगी।
उन्हें सातवें नंबर के सिंगापुर के लोह कीन यीव से भिड़ना है जिन्होंने अजरबेजान के आदे रेस्की द्वीकाहयो को 21-4, 21-11 से हराया।
लक्ष्य सेन ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने दुनिया के 51वें नंबर के कोरियाई खिलाड़ी जियोन हियोक जिन को एकतरफा मुकाबले में 21-11 21-12 से शिकस्त दी।
लक्ष्य ने इसी के साथ कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 2022 में एशिया टीम चैंपियनशिप में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। लक्ष्य का अगले दौर में सामना थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न से हो सकता है।
लक्ष्य ने जियोन हियोक के खिलाफ शुरुआत से ही दबदबा बनाया। उन्होंने रैली के बेहतर प्रदर्शन किया। उनकी गति और शॉट चयन विरोधी खिलाड़ी से बेहतर था। लक्ष्य ने ब्रेक के बाद भी कोरियाई खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और आसानी से गेम और मैच जीत लिया।
मिश्रित डबल जोड़ी (Mixed Double’s Pair)
वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवानगन की मिश्रित युगल जोड़ी तथा अश्विन भट के और शिखा गौतम की महिला युगल जोड़ी को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।
गौरव और जूही की जोड़ी को जोन्स राल्फी जेनसन और लिंडा एफलर की जर्मनी की जोड़ी ने 21-12, 21-11 से हराया जबकि अश्विनी और शिखा को डेबोरा जिली और चेरिल सेनेन की जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में 14-21, 21-11, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
ये भी पढ़ें:
RPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आज से आवेदन शुरु, इस लिंक से करें आवेदन
Dream Girl 2 Advance Booking: गदर 2 और ओएमजी 2 से टकराएगी पूजा, बुकिंग के पहले दिन बिके इतने टिकट
MP Election 2023: भाजपा के घोषित 39 प्रत्याशी पहुंचे BJP दफ्तर, CM Shivraj देंगे जीत का मंत्र
Putrada Ekadashi 2023: सावन पुत्रदा एकादशी पर करें ये काम, संतान सुख की इच्छा होगी पूरी
BWF World Championships 2023, World Championships 2023, badminton championship 2023, pv sindhu, lakshya sen, hs prannoy, विश्व चैंपियनशिप, badminton, एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, पीवी सिंधू, Mixed Double’s Pair, men’s singles, indian badminton players