Advertisment

वारंटी के साथ आधे से भी कम कीमत में खरीदें सेकेंड हैंड स्मार्टफोन, इन ई-कॉमर्स कंपनियों का ले सकते हैं सहारा

वारंटी के साथ आधे से भी कम कीमत में खरीदें सेकेंड हैंड स्मार्टफोन, इन ई-कॉमर्स कंपनियों का ले सकते हैं सहारा Buy second hand smartphone for less than half the price with warranty, these ecommerce companies can resort nkp

author-image
Bansal Digital Desk
वारंटी के साथ आधे से भी कम कीमत में खरीदें सेकेंड हैंड स्मार्टफोन, इन ई-कॉमर्स कंपनियों का ले सकते हैं सहारा

नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास कम से कम एक स्मार्टफोन हो। हालांकि, कई बार लोग पैसे के अभाव में स्मार्टफोन नहीं खरीद पाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कम पैसे होने के कारण सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीद लेते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा इसके साथ दिक्कत यह है कि अगर फोन गारंटी के तहत है तब तो ठीक है। लेकिन अगर कोई गारंटी नहीं है तो कोई नहीं बता सकता कि कब खराब हो जाए और आप परेशान होते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको कई ऐसे ई-कॉमर्स कंपनियों के बारे में बताएंगे जो सेकेंड हैंड फोन खरीदती और बेचती हैं और वो भी वारंटी के साथ।

Advertisment

इन कंपनियों से खरीदें सेकेंड हैंड स्मार्ट फोन

आप इन कंपनियों से सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीद सकते हैं इसमें कोई दिक्कत भी नहीं है। क्योंकि आमतौर पर कई लोग, जिनके पास पैसों की कोई कमी नहीं होती और जब उन्हें कोई नया फोन पसंद आ जाता है तो वे अपने पुराने फोन इन ई-कॉमर्स कंपनियों को बेच देते हैं। आप इन सेकेंड हैंड फोन के लिए www.cashify.in का रूख कर सकते हैं। इस वेबसाइट की कई बड़ी मोबाइल कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है। यहां से आप सेकेंड हैंड फोन खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप फोन बेचना चाहते हैं तो भी आप यहां बड़ी आसानी से अपना फोन बेच सकते हैं। कंपनी के कर्मचारी आपके घर आकर पैसे देते हैं और फोन ले जाते हैं।

स्मार्टफोन के अलावा इन चीजों को भी खरीद सकते हैं

इस के अलावा आपको www.2gud.com नाम की वेबसाइट पर भी आपको वारंटी के साथ सेकेंड हैंड मोबाइल मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आपको हेडफोन, स्पीकर्स, घड़ी, सेकेंड हैंड लैपटॉप आदि भी खरीदना हो तो आप यहां से आसानी से खरीद सकते हैं। यहां आपको ईएमआई का भी विकल्प मिलता है। वहीं अच्छे कंडीशन वाले सेकेंड हैंड फोन खरीदने के लिए www.yaantra.com नाम की वेबसाइट भी बहुत सही है। यहां आपको पुराने फोन के साथ वारंटी भी मिल जाएगी।

अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील से भी आप सेकेंड हैंड फोन और लैपटॉप खरीद सकते हैं। अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है और स्मार्टफोन खरीदने की चाह रखते हैं तो इन वेबसाइट्स पर भरोसा कर सकते हैं और सेकेंड हैंड फोन खरीद सकते हैं।

Advertisment
tech news in hindi tech news यूटिलिटी smartphone second hand mobile second hand mobile phone second hand mobile website second hand phone second hand phone online second hand smartphone tech tips Tip of the day utility utility news utility news in hindi यूटिलिटी न्यूज सेकंड हैंड स्मार्टफोन सेकेंड हैंड फोन सेकेंड हैंड मोबाइल स्मार्टफोन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें