Advertisment

Tata Motors: टाटा की कार खरीदनी है तो जल्दी करें, जल्द हो जाएंगी महंगी, जानें वजह

Tata Motors: टाटा की कार खरीदनी है तो जल्दी करें, जल्द हो जाएंगी महंगी, जानें वजह, buy a Tata Motors car then hurry up it will be expensive soon know the reason

author-image
Shreya Bhatia
Tata Group: ब्रिटेन में इतने अरब पाउंड के निवेश से ईवी बैटरी कारखाना लगाएगा टाटा समूह, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

नई दिल्ली। (भाषा) टाटा मोटर्स ने उत्पादन की लागत में बढ़ोतरी की वजह से अपने यात्री वाहनों के दाम बढ़ाने की योजना बनाई है। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह यात्री वाहनों के दाम कब बढ़ाएगी, लेकिन कहा है कि वह जल्द यह कदम उठाएगी। टाटा मोटर्स ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी का इरादा जल्द अपनी कारों की श्रृंखला और एसयूवी की कीमतों में उचित वृद्धि का है।

Advertisment

कंपनी ने कहा कि कुल उत्पादन की लागत में बड़ी बढ़ोतरी, विशेषरूप से इस्पात और बहुमूल्य धातुओं सहित आवश्यक कच्चे माल के दाम में बढ़ोतरी की वजह से उसे इसका कुछ बोझ ग्राहकों पर डालना पड़ेगा। कंपनी ने कहा कि मूल्यवृद्धि की औपचारिक घोषणा आगामी दिनों, सप्ताहों में की जाएगी। टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में टियागो, नेक्सन और हैरियर जैसे मॉडलों की बिक्री करती है।

इससे पहले रविवार को होंडा कार्स ने अगस्त से अपने समूचे मॉडलों की श्रृंखला के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी। देश में पिछले कुछ माह के दौरान इस्पात की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। जून में प्रमुख इस्पात विनिर्माताओं ने हॉट रोल्ड कॉइल (एचआरसी) तथा कोल्ड रोल्ड कॉइल (सीआरसी) का दाम क्रमश: 4,000 रुपये और 4,900 रुपये प्रति टन बढ़ाया है। एचआरसी और सीआरसी फ्लैट इस्पात उत्पाद हैं जिनका इस्तेमाल वाहन, उपकरण और निर्माण क्षेत्र में होता है। ऐसे मे इस्पात कीमतों में बढ़ोतरी से वाहन, उपभोक्ता सामान के दाम बढ़ते हैं। साथ ही निर्माण की लागत में भी बढ़ोतरी होती है।

automobile Auto News auto news hindi automobile news automobile news in hindi Automobiles bikes cars gaadi meri saathi latest auto news latest auto news hindi latest automobile news zindagi jaari hai tata car price hike tata car price hike in 2021 tata car price hike news tata car price increase tata cars tata cars in india Tata Motors tata motors car price hike tata motors car price increase tata motors car price increase 2021 tata motors price hike tata motors price hike news tata motors price increase tata motors price rise tata vehicle price hike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें