Vivo Y18i Price in India: Vivo ने भारतीय मार्केट में अपना नया और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये फोन बजट रेंज में आता है।
इस फोन की प्राइज 8 हजार रुपए से भी कम है। इस फोन को इस बजट में काफी बेहतरीन ऑप्शन बताया जा रहा है। इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ कई धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं।
इस खास फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने इसे ऑफलाइन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आइए हम आपको इस खास फोन की डिटेल्स और स्पेसीफिकेशन की जानकारी देते हैं।
Vivo Y18i के स्पेसिफिकेशन्स
Display: Vivo Y18i आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इसमें कंपनी ने Funtouch OS 14 का सपोर्ट दिया है। इसमें आपको 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दी गई है।
डिस्प्ले में आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Camera: Vivo Y18i में रियर फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरा यूनिट में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेंसर है।
Vivo का शानदार फोन मार्केट में लॉन्च: 8 हजार से कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें कहां से खरीदें फोन#Vivo #VivoY18i #VivoPhone
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/hPsgNsalA5 pic.twitter.com/qYZZzHhPsw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 27, 2024
Battery: Vivo Y18i में 5,000mAh की बैटरी है।इसका डाइमेंशन 163.05×75.58×8.39mm और वज़न 185 ग्राम है।
Ram & Storage: Vivo Y18i में Unisoc T612 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इनबिल्ट रैम को अप्रयुक्त ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
सस्ते फोन में IP54 रेटिंग
इस सस्ते बजट वाले स्मार्टफोन में भी Vivo ने IP54 की रेटिंग दी है। ये रेटिंग हमेशा से एक सही और ज्यादा रेंज में देखने को मिलती है कंपनी ने इसे कम रेंज में देकर यूजर्स के लिए अच्छा किया है।
अगर आप इतनी कम कीमत में IP54 रेटिंग फोन तलाश रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा फोन है।
क्या है इस नए स्मार्टफोन की प्राइज
Vivo Y18i की कीमत 7,999 रुपये है, जो इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। इसे जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
यह फोन ऑफलाइन स्टोर पर जाकर आप खरीद सकते हैं। ये फोन इस बजट में एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है।
यह भी पढ़ें- भारत में iPhone हुए हजारों रुपए सस्ते: iPhone 13 से iPhone 15 तक की सीरीज की कीमतें हुईं कम, जानें क्या है इसकी वजह