Chhattisgarh Honey Trap Case: छत्तीसगढ़ में पुलिस ने जिस हनी ट्रैप कांड का भांडा फोड़ किया है, उसकी चपेट में कई कारोबारी और अधिकारी भी आ गए हैं। प्रदेश के सबसे चर्चित रवीना टंडन के हनी ट्रैप में सबसे ज्यादा वे लोग आए, जो अकेलेपन का शिकार थे।
इतना ही नहीं ये लोग ऐसे लोगों की तलाश करते थे, जो धनी है और उनको अकेलापन दूर करना है। इसके बाद उन तक किसी तरह पहुंचकर उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनका अश्लील, आपत्तिजनक वीडियो बना लेते थे। इसके बाद वह वीडियो भेजकर उनसे मोटी रकम की वसूली करते थे।
ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया बलौदाबाजार (Chhattisgarh Honey Trap Case) का। जहां एक रिटायर्ड बैंक अफसर को साथी की तलाश थी, वह अपना अकेलापन दूर करने के लिए एक साथ की तलाश में पहुंचा। इसके बाद उसका एक आपत्तिजन वीडियो बनाया गया। यह वीडियो उस रिटायर्ड अफसर को कुछ दिन बाद भेजकर मोटी रकम वसूल ली।
साथी की तलाश कर रहे थे रिटायर्ड अफसर
पुलिस के द्वारा जानकारी मिली है कि बलौदाबाजार में एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी को अपना अकेलापन दूर करना था। इसके लिए वे योग्य साथी की तलाश कर रहे थे। इस दौरान उनके एक परिचित ने युवती से मुलाकात कराई। पहली ही मुलाकात में युवती ने अधिकारी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। इसके बाद वह एक होटल में लेकर गई। अधिकारी बड़ा खुश था कि उसे जिस साथी की तलाश है, वह अब पूरी हो गई है।
आपत्तिजनक वीडियो भेजा तो थमी सांसे
उस युवती से मिलने के कुछ दिनों बाद ही रिटायर्ड (Chhattisgarh Honey Trap Case) अधिकारी के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया, इसके बाद एक वीडियो भी भेज दिया, इसमें वे किसी युवती के साथ आपत्ति जनक अवस्था में दिखाई दिए। इसके बाद अफसर से कुल 15 लाख रुपए की वसूली की गई। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने रवीना टंडन हनी ट्रैप मामले में बड़ा खुलासा किया है।
नेता, पत्रकार, वकील तक कर रहे थे दलाली
पुलिस ने जब इस मामले का खुलासा (Chhattisgarh Honey Trap Case) किया तो इसमें कई बड़े चौकाने वाले नाम सामने आए हैं। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा उमेंन सेक्स वर्कर और दलाल के अलावा वकील, पुलिस जवान, पत्रकार, व्यवसायी और नेता भी हैं। पुलिस अब तक 9 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। जबकि एक महिला आरोपी अभी भी फरार है। इन आरोपियों ने कई व्यापारियों, अफसरों को फंसाया है।
सेक्सटॉर्शन की सिंडिकेट ऐसे हुआ तैयार
जानकारी मिली है कि आरोपी लक्ष्मीकांत केशरवानी (Chhattisgarh Honey Trap Case) टिफिन सेंटर चलाया करता था। सेंटर के संचालन के दौरान वह कुछ बड़े लोगों के संपर्क में आए। इस बीच उसने ऐसे बड़े लोगों को फंसाने के लिए टिफिन सेंटर में काम के लिए लड़कियों को रखना शुरू कर दिया। इस दौरान ऐसी लड़कियों को चुना जो मजबूर थीं। तभी उसका संपर्क प्रत्यूष उर्फ मोंटी मरैया से हो गया।
मिलकर सैक्स रैकेट सैक्सटॉर्शन बनाया
पुलिस से जानकारी मिली है कि प्रत्यूष की पत्नी दुर्गा टंडन के द्वारा कॉल गर्ल (Chhattisgarh Honey Trap Case) रैकेट चलाया जाता था। जब यह धंधा चलने लगा तो इसे बढ़ाने के लिए लक्ष्मीकांत ने अपने साथ अन्य आरोपियों को जोड़ लिया। इसके बाद यह सैक्स रैकेट का धंधा सेक्सटॉर्शन में तब्दील हो गया।
इन कैटेगरी के लोगों को करते थे टारगेट
यह सेक्सटॉर्शन गैंग (Chhattisgarh Honey Trap Case) ऐसे लोगों को टारगेट करती थी, जो बड़े हैं, उनके पास खूब पैसा है। इसके साथ ही जो अकेलेपन का शिकार हैं। इस के लोगों को टारगेट करने के साथ ही इस गिरोह ने प्रोफेसर, डॉक्टर, टीचर, सरकारी कर्मचारी, राजनेता, बिजनेसमैन, रिटायर्ड बैंक ऑफिसर को टारगेट करते थे। इस सेक्सटॉर्शन का शिकार होने वाले जो लोग सामने आए हैं, उनके रिटायर्ड बैंक अधिकारी, सरकारी कर्मचारी और व्यापारी हैं।
कोरोना काल से चल राहा था जाल
पुलिस ने जानकारी दी कि अब तक 9 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। इसमें वकील महान मिश्रा भी शामिल है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि हनी ट्रैप (Chhattisgarh Honey Trap Case) का जाल कोरोना काल से चल रहा था। बताया जा रहा था कि पुलिस को हनी ट्रैप से जुड़ी कई जानकारी लक्ष्मीकांत केशरवानी के द्वारा दी जा रही थी, बाद में पता चला कि वह ही इसका मास्टर माइंड है। पुलिस ने उस पर विश्वास कर उसे सरकारी गवाह बना लिया था। इसके बाद जब जांच की तो पता चला कि वह ही सबसे बड़ा मास्टरमाइंड है।
ये खबर भी पढ़ें: PM Awas Yojana 2024: हितग्राहियों के पैर पखारकर सीएम ने हाथ जोड़ किया अभिवादन, 23 हजार हितग्राहियों को मिला आशियाना
लक्ष्मीकांत तलाशता था लोग
जानकारी मिली है कि आरोपी लक्ष्मीकांत शहर में आशिक मिजाज के पैसे वाले लोगों की जानकारी एकत्रित करता था। इसके बाद उनकी जानकारी दलाल प्रत्युष मरैया और दुर्गा टंडन (Chhattisgarh Honey Trap Case) को जाकर दे देता था। यह गिरोह उन लोगों की तलाश करता था, जिनके पास अच्छी खासी रकम हो, अकेलेपन का शिकार हों, सिंगल हों और आसानी से झांसे में आ जाएं। ऐसे लोगों के पास जाकर लक्ष्मीकांत लड़कियां दिलाने की बात करता और इसके बाद कॉल गर्ल रवीना टंडन, पुष्पमाला फेंकर, हीराकली को व्यापारियों और सरकारी अधिकारियों तक पहुंचाते थे। इसके अलावा भी इनके पास कई कॉल गर्ल्स से इन लोगों का संपर्क था।
52 लाख रूपए किए गए वसूल
सेक्सटॉर्शन के इस सबसे बड़े मामले में सिटी कोतवाली पुलिस (Chhattisgarh Honey Trap Case) के द्वारा 5 FIR अब तक की गई है। जांच के दौरान कबाड़ी, व्यवसायी, अफसर, कर्मचारियों से 52 लाख रुपए वसूलने की जानकारी मिली है। पहली चार जो एफआईआर हुई है, उसमें पुलिस, नेता, वकील और कथित पत्रकारों की वसूली के काम में भूमिका सामने आई है। इस गिरोह में और भी कई लोग जुड़े हैं। एडिशनल एसपी के द्वारा जानकारी दी गई कि आने वाले दिनों में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। इस मामले में अभी और जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Career in Space Science: अतंरिक्ष में करियर बनाने का शानदार मौका, कर लें ये कोर्स, ये रही पूरी जानकारी