Advertisment

Business Tips: दिवाली में इन 3 स्मॉल बिज़नेस को शुरू कर कमा सकतें है लाखों रुपए

इस दिवाली अगर आप भी छोटा सा बिजनेस कर पैसा कमाने की प्लानिंग कर रहे है. तो इसे जल्द से जल्द दिवाली से पहले शुरू कर दें.

author-image
Bansal news
Business Tips: दिवाली में इन 3 स्मॉल बिज़नेस को शुरू कर कमा सकतें है लाखों रुपए

Business Tips: इस दिवाली अगर आप भी छोटा सा बिजनेस कर पैसा कमाने की प्लानिंग कर रहे है. तो इसे जल्द से जल्द दिवाली से पहले शुरू कर दें. क्योंकि दिवाली से पहले इस बिजनेस में मुनाफा ज्यादा अच्छा होता है. इसके लिए आपको छोटा सा निवेश करना होगा, जिससे आपकी काफी अच्छी कमाई होगी.

Advertisment

दिवाली में पटाखे का बिजनेस कैसे करे (Patakha Business)

बता दें कि पटाखे का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो दिवाली में सबसे ज्यादा किया जाता है और इस बिजनेस की डिमांड दिवाली समय में बहुत ज्यादा होती है. दिवाली शुरू होने से पहले ही पटाखें बिकने शुरू हो जाते नहीं.

लेकिन सवाल यह यह है कि इस बिज़नेस को शुरू करने में कितनी लागत आएगी? तो बता दें कि इस बिजनेस को आप 25 से 30 हज़ार रूपए में शुरू कर सकते है और अगर 8 से 10 दिन के अन्दर आपका बिजनेस अच्छा चलता है.

तो आप लाखों की कमाई कर सकते हैं.

डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस (Lighting Business In Diwali)

दिवाली के समय में यह बिज़नेस काफी ट्रेंड में रहता है और रहे भी क्यों न. सभी लोग घर को स सजाने के लिए तरह-तरह के लाइट खरीदते हैं. डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस भी एक जबरदस्त बिजनेस है. यह डेकोरेटिव लाइटिंग चाइना से सप्लाई की जाती थी

Advertisment

लेकिन भारत सरकार ने चाइना से बैन कर दिया है इसके बाद इंडियन लाइट की अच्छी खासी डिमांड है. अगर आप शार्ट टर्म बिज़नेस करना चाहते हैं तो यह बिज़नेस काफी अच्छा है. अगर आप रिटेल में डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस करते है तो आप यह बिजनेस 30 से 50 हज़ार रूपए में शुरू कर सकते है और एक अच्छी कमाई कर सकते है |

पूजा सामग्री बिजनेस (Puja Business)

त्यौहार हो और पूजा की थाली न हो ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है. पूजा सामग्री का बिजनेस भी दिवाली में बहुत ज्यादा चलता है क्योकि दिवाली के अन्दर लक्ष्मी माता की और भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है इसलिए लोग पूजा सामग्री खरीदते है

जैसे मुर्तिया, डेकोरेटिव कैंडल, रंगोली या सजावटी दिए येसे बहुत सारी पूजा सामग्री जो दिवाली के समय खरीदी जाती है इसलिए पूजा सामग्री की भी दिवाली के समय में अच्छी डिमांड रहती है.

Advertisment

इस बिजनेस को शुरु 10 से 20 हज़ार रूपए में आसानी   से कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Firozabad News: काठ बाजार इलाके में लगी आग, 24 दुकानें जलकर खाक, दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर

Israel Hamas War: पीएम मोदी ने की मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतह अल-सिसी से बात, इजरायल-हमास जंग पर हुई चर्चा

CG Elections 2023: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को चुनाव आयोग का नोटिस, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप  

Advertisment

MP Aaj Ka Mudda: इमोशन का इलेक्शन! दिग्गज कर रहे भावुक प्रचार

CISF Head Constable Recruitment: हेड कॉन्सटेबल पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

Business advice, Business Advice Tips, Business Ideas, Business Tips, खुद का बिज़नेस, बिज़नेस, बिज़नेस टिप्स, बिज़नेस आइडिया

Business Ideas Business Tips: business advice बिज़नेस बिज़नेस टिप्स Business Advice Tips खुद का बिज़नेस बिज़नेस आइडिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें