Business Tips: भारत वैसे भी त्योहारों वाला देश है, साल के 12 महीनों में कोई न कोई पर्व आ ही जाता है. बहरहाल, आने वाले दो महीनों की बात करें तो नवरात्रि , दशहरा, दिवाली , छठ पूजा जैसे त्योहार आ रहे हैं.
ऐसे में मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स की डिमांड रहती है और आप इन प्रोडक्ट्स का बिज़नेस करके कुछ ही दिनों में लाखों की कमाई आसानी से कर सकते है. खास बात ये है कि आप इनमें से कुछ बिजनेस को पार्ट टाइम के तौर पर जारी रख सकते हैं. तो आईए जानते हैं-
नवरात्रि से लेकर दीवाली तक गणेश लक्ष्मी, कुबेर जी, दुर्गा माता समेत अन्य देवी-देवाताओं की मूर्तियों की मांग रहती है. न केवल इस फेस्टिव सीजन में बल्कि साल में पड़ने वाले अन्य मौकों जैसे गणेश चतुर्थी आदि पर भी मूतियों की खूब मांग रहती है.
आप मिट्टी, प्लास्टर ऑफ पेरिस या फिर अन्य मैटेरियल से बनी मूर्तियों को बेचकर कमाई कर सकते हैं.
डेकोरेटिव आइटम्स
दिवाली को रोशनी का त्योहार कहा जाता है. लेकिन इस मौके पर लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों को सिर्फ रंगीन झालरों और लाइट्स से ही जगमग नहीं करते हैं, बल्कि कई तरह के डेकोरेटिव सामनों से भी सजाते-संवारते हैं.
इन डेकोरेटिव प्रोडक्स्ट को आप अपनी क्रिएटिविटी के जरिए खुद से तैयार कर सकते हैं या फिर इन्हें भी आप थोक मार्केट से खरीदकर रिटेल में बेच अच्छा मार्जिन हासिल कर सकते हैं.
जबकि लोग अक्सर अपने घर को संजाने के लिए इन प्रोडक्ट्स की मांग करते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स
दिवाली के मौके पर घर हो या फिर दुकान या फिर कोई सरकारी इमारत, सभी रंगीन रोशनी से जगमग नजर आती हैं. इस सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक लाइट्स की डिमाग भी खूब रहती है.
चाइनीज लाइट्स की बाजार में तगड़ी डिमांड रहती है, इसका कारण है कि ये सस्ती बिकती है. लेकिन आप छोटे स्तर पर इन सजावटी लाइट्स का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.
आप ऑनलाइन फ्लेटफॉर्म्स के जरिए भी अपने प्रोडक्ट्स की सेल कर सकते हैं.
मिट्टी के दीये
पुरानी मान्यताओं के मुताबिक रोशनी के इस पर्व पर मिट्टी के दीयों का खास महत्व होता है. ऐसे में इन दीयो का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ये दीये आप खुद बना सकते हैं,
इन्हें कुम्हारों से बनवाकर अलग तरीके से डिजाइन कर सकते हैं. आजकल अन्य सामानों की तरह ही डिजाइनर दियों की भी खूब मांग रहती है और रिटेल मार्केट से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स तक पर बिकते हुए नजर आते हैं.
पूजा-पाठ की सामग्री
नवरात्रि शुरू होने वाली है और इस त्योहार पर पूजा-पाठ की सामग्री का बिजनेस चरम पर होता है. ऐसे में अगर आप ये बिजनेस शुरू करते हैं, तो फिर फायदा हो सकता है.
सिर्फ नवरात्रि पर ही नहीं बल्कि पूजा सामग्री जैसे धूप, अगरबत्ती समेत अन्य चीजों की मांग हमेशा बनी रहती है. कम लागत पर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 5000-7000 रुपये लगाने होंगे
और इस निवेश के जरिए आप रोजाना 2,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
India Canada Row: भारत के खिलाफ कनाडा के आरोप ‘गंभीर’ हैं, पूरी तरह जांच करने की जरूरत : अमेरिका
MP Election 2023: स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के 80 नाम तय! 30 विधायकों का कट सकता है टिकट
Viral Video: कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, वायरल हो रहे इस वीडियो में छोटे डॉग ने किया साबित
Asian Games 2023: भारत के झोली में आया आर्चरी वाला गोल्ड, देश के धुरंधरों का शानदार प्रदर्शन
Business Tips, Business Ideas, Business Advice Tips,मिट्टी के दीये, इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स बिजनेस, पूजा-पाठ की सामग्री बिजनेस, डेकोरेटिव आइटम्स बिजनेस, मूर्ति मेकिंग बिजनेस, Electronic Lights Business, Pooja Material Business, Decorative Items Business, Idol Making Business, बिजनेस टिप्स, बिजनेस आईडिया