Advertisment

Business Tips: घर से शुरु करें ये 3 बिज़नेस, हर महीने होगी हजारों की कमाई

आप घर से ही खुद का नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आज मैं यहाँ घर बैठकर पैसे कमाने के Online और Offline दोनों ही तरीकों को बताने वालीं हूँ।

author-image
Bansal news
Business Tips: घर से शुरु करें ये 3 बिज़नेस, हर महीने होगी हजारों की कमाई

Business Tips: अगर आप घर से ही खुद का नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आज मैं यहाँ घर बैठकर पैसे कमाने के Online और Offline दोनों ही तरीकों को बताने वालीं हूँ। जो आपके लिए काफी मददगार सबित होगा।

Advertisment

उसके लिए आपको घर से चलने वाला बिजनेस आइडियाज पता होना जरुरी है। बिना आइडियाज का आप अपना बिज़नेस नहीं शुरू कर सकते हैं। आसानी से खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए जरुरी स्किल होना चाहिए। यदि कोई जॉब करता है वह भी खाली समय में यह बिज़नेस शुरू कर सकता है।

तो आइये जानते हैं कुछ बिज़नेस के बारे में-

विडियो एडिटिंग

Top 3 Best Free Video Editing Software - YouTube

वीडियो कंटेंट लोगों का सबसे पसंदीदा है। इसमें आपको वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखना होता है। लेकिन वीडियो कंटेंट के साथ-साथ अगर आपको एडिटिंग एडिटिंग भी आती हो तो आप इस घर बैठे बिजनेस आइडिया को आसानी से शुरू कर सकते हैं।

विडियो एडिटिंग बिजनेस आइडिया की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आपको विडियो एडिटिंग नही आता है तो भी आप कुछ ही महीनों में इसे यूट्यूब पर सीख सकते हैं। विडियो एडिटिंग की डिमांड आने वाले समय और भी अधिक होने वाली है।

Advertisment

एडिटिंग के लिए आपके पास बस लैपटॉप/स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, और विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए। इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको मात्र 20–30 हजार रुपए की जरूरत होगी।

और आप महीने के 60 हज़ार रुपये से भी अधिक कमा सकते हैं।

फोटो एडिटिंग

Best photo editing software for your desktop computer or laptop | Mashable

घर बैठे बिज़नेस के लिए यह बिज़नेस आईडिया आपके लिए बेस्ट होने वाला है। और अगर आप खिन जॉब भी कर रहे हैं तो आप इसे आसानी से कर सकते हैं। फोटो एडिटिंग का बिजनेस आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। आज के समय में तो सभी के पास स्मार्टफोन होता है जिससे कि आप आसानी से कहीं भी फोटो क्लिक कर सकते हैं।

उसके बाद आप अपने तरीके से एडिटिंग करके सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर सकते हैं। अगर आप फोटो एडिटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसकी आपको फोटो एडिटिंग की बेसिक ज्ञान होने चाहिए।

Advertisment

जैसे की फोटो में कलर कैसे चेंज करते हैं, कोई नई चीज कैसे ऐड करते हैं, कोई भी फोटो या बैकग्राउंड को ब्लर करना, क्रॉप करना इत्यादि। आप यूट्यूब पर फोटो एडिटंग का स्किल सीख सकते हैं।

फोटो एडिटिंग बिजनेस करने के लिए आपको 2 चीजों की जरूरत होगी, पहला स्मार्टफोन/कंप्यूटर और दूसरा फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 20 हजार से 30 हजार रुपए होना चाहिए। और इससे ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।

मसालों का बिजनेस

मसालों का भाव: उत्पादन घटने से मसालों की कीमतों में 40% तक का उछाल - spice  prices rise by 40% due to reduced production | The Economic Times Hindi

मसालों का बिजनेस आपके लिए एक सही और शानदार आइडिया हो सकता है। मसाला रोज इस्तेमाल में आने वाली चीज है, इसके बिना तो किचन अधूरा है। मसलों का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको मसलों के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए।

Advertisment

जैसे- मसालों की क्वॉलिटी, इसलिए हमेशा अच्छी क्वॉलिटी के ही साबुत मसाले खरीदे नई तो आपका बिजनेस ठप भी हो सकता है। और मसालों को धुलना उनको सुखाना धूप दिखाना, उन्हें सही आंच में भुनना बाद में इनको पिसना इन सब बातों का जरूर ख्याल रखे।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए 20 हजार ससे 50 हजार तक का ख़र्च आ सकता है। और अगर इसको बड़े स्तर से शुरू करना चाहते है तो कम से कम 4 से 5 लाख तक का ख़र्च आ सकता है। इस बिज़नेस से आप पको प्रति पैकेट में 20 से 30 रूपये तक की कमाई होगी। यदि यह आप थोक में बेचेंगे तो इससे कम से कम 50 हजार से 70हजार रूपये तक प्रतिमाह कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

3rd October History: सीमाओं और दीवारों में बंटी थी आज दुनिया, जानिए आज का इतिहास

MP School News: बदल गई Exam Date, अब इस दिन से होंगी परीक्षाएं, पहली से तीसरी तक नहीं होंगे एग्जाम

Jammu Kashmir Encounter: राजौरी में हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल, अधिकारियों ने दी जानकारी

SVPUAT Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली वैकेंसी, इस लिंक से करें आवेदन

Asian Games 2023: भारत ने पुरूषों की केनोए डबल्स 1000 मीटर में जीता ऐतिहासिक ब्रॉन्ज़, बैडमिंटन में भी फाइनल में

Business Tips, Business Tips, Photo Editing Business Advice, Video Editing Business Ideas,  Masalon Ka Business, Business  Ideas, Business Advice Tips, बिज़नेस टिप्स, बिजनेस , मसालों का बिजनेस, विडियो एडिटिंग बिजनेस, फोटो एडिटिंग बिजनेस 

Business Ideas Business Tips: बिज़नेस बिज़नेस टिप्स Business Advice Tips Masalon Ka Business Photo Editing Business Advice Video Editing Business Ideas फोटो एडिटिंग बिजनेस मसालों का बिजनेस विडियो एडिटिंग बिजनेस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें