Advertisment

Business Tips: कम लागत में शुरू करें ये 3 बिजनेस, हर महीने होगी हजारों की कमाई

आज के समय में एक सीमित आय होने की वजह से दिन रात बढ़ते खर्च का वहन कर पाना असंभव है। यहां है ३ बिजनेस के बारे मे जिसे आप आसानी से कर सकते हैं

author-image
Bansal news
Business Tips: कम लागत में शुरू करें ये 3 बिजनेस, हर महीने होगी हजारों की कमाई

Business Tips: आज के इस बढ़ती महंगाई में हर कोई एक्स्ट्रा इनकम के बारे में सोच रहा है और इसका सबसे अच्छा उपाय है अपना बिजनेस क्योंकि आज के समय में एक सीमित आय होने की वजह से दिन रात बढ़ते खर्च का वहन कर पाना लगभग असंभव है।

Advertisment

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ३ बिजनेस के बारे में बतायएंगे जिसे आप आसानी से कर सकते हैं। यानि की काम लागत में अधिक मौनफ कम सकते हैं।

‍डे-केयर सर्विस (Day-Care Service)

Day-care centre | Childcare, Education, Development | Britannica

आज के दौर में कामकाजी महिलाएँ को अपने बच्चों की परवरिश में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कामकाजी महिला अपने वर्कप्लेस पर अपने बच्चे को लेकर नहीं जा सकती हैं। ऐसे में उन्हें बच्चे की देखभाल की चिंता रहती है।

कई महिलाएँ बच्चों के लिए अपना जॉब छोड़ देती हैं। तो वहीं कई महिलाएँ अपने बच्चों की देखभाल के लिए डे केयर सर्विस से संपर्क करती हैं। औरतें डे केयर सर्विस सेंटर पर ऑफिस जाते समय अपने बच्चों को छोड़ जाती हैं और ऑफिस से वापस आने पर बच्चे को ले लेती हैं।

Advertisment

पूरे दिन डे केयर सर्विस उनके बच्चे की अच्छे से देखभाल करती है। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं, तो आप डे केयर सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आप को बच्चों की देखभाल करना आता हो। उनके खानपान, उनकी सेहत से संबंधी बातों का ज्ञान हो।

इन्वेस्टमेंट की बात करें तो डे केयर सर्विस शुरू करने के लिए आपको 20 से 30 हजार का खर्च आएगा। आज के समय में यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। इससे आप महीने में 40 से 50 हजार कमा सकते हैं।

Advertisment

हैंडक्राफ्ट सेलर (Handicraft Seller)

Shop for North Eastern Handicrafts online only on Snapdeal.com

आज के समय में जहाँ हर सामान मशीन से बनाया जा रहा है। वहीं आज भी हाथ से बने सामान को लोग खूब पसंद करते हैं। हाथ से बने सामान में भारतीय की पहचान है, यहाँ की संस्कृति महि जो लुप्त होती जा रही थी लेकिन यह दुबारा से चलन में या गई है।

हाथ से बने सामान में हमारी मिट्टी की खुशबू होती है। हाथ से बने सामान का बाज़ार दिनोंदिन उन्नति करता जा रहा है। अगर आप बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो आप हैंडक्राफ्ट सेलर बन सकते हैं।

इस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको उन लोगों से सम्पर्क करना होगा जो अपने हाथ से सामान बनाते हैं। आप उन लोगों से सामान खरीद कर के उस सामान को होलसेल या रिटेल कर सकते हैं। इस बिजनेस को बहूत काम लागत में शुरू कर सकते हैं।

Advertisment

आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगी, जहाँ आप हैंडक्राफ्ट का सामान बेचेंगे। अगर कमाई की बात करें तो इस बिजनेस में अच्छी कमाई होती है। हाथ से बने सामानों की मांग देश-विदेश हर जगह है।

ऐसे में कमाई के लिहाज से यह एक अच्छा व्यवसाय है।

कॉस्मेटिक की शॉप (Cosmetic Shop)

कॉस्मेटिक की दुकान कैसे खोलें? जानें लागत और सामान की लिस्ट

कॉस्मेटिक का व्यवसाय बहुत चल रहा है। मार्केट में आए दिन कॉस्मेटिक से जुड़े नए ब्रांड लांच होते रहते हैं। कॉस्मेटिक की बाज़ार में बढ़ती माँग को देखकर आप यह अंदाजा लगा ही सकते हैं कि इस बिजनस में काफी मुनाफा है।

कॉस्मेटिक की शॉप खोलना आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आईडिया है। चाहे गाँव हो या शहर कॉस्मेटिक का सामान खरीदने वालों की संख्या हर जगह बहुत ज्यादा है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान चाहिए।

कोशिश करें कि आपकी दुकान मार्किट में हो। जबकि मार्केट में दुकान खोलने पर नए ग्राहक भी आपसे जुड़ेंगे। इस बिजनस से आप हर महीने हज़रों की कमी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 

12th Fail Day 3 Collection: वीकेंड में विक्रांत की फिल्म को मिला रिस्टार्ट, तीसरे दिन की इतनी कमाई

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के रेट में लगातार इजाफा, जानें आज के रेट

Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में ट्रेन हादसा, 2 पैसेंजर ट्रेन में टक्कर, हादसे का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इतना मुआवज़ा

MP Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर दौरा, आज CM शिवराज नामांकन भरेंगे

Chia Vs Sabja Seeds: वेट लॉस के लिए क्या है ज्यादा बेहतर चिया सीड्स या तुलसी के बीज? जानें दोनों के फायदे और खाने का तरीका

Business advice, Business Advice Tips, Business Ideas, Business Tips, खुद का बिज़नेस, बिज़नेस, बिज़नेस टिप्स, बिज़नेस आइडिया, डे-केयर सर्विस, हैंडक्राफ्ट सेलर, कॉस्मेटिक की शॉप, Day-Care Service, Handicraft Seller, Cosmetic Shop, 

Business Ideas Business Tips: business advice बिज़नेस बिज़नेस टिप्स Business Advice Tips खुद का बिज़नेस बिज़नेस आइडिया Cosmetic Shop Day-Care Service Handicraft Seller कॉस्मेटिक की शॉप डे-केयर सर्विस हैंडक्राफ्ट सेलर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें