बिलासपुर। जिले में व्यपारिक संगठनों ने मस्तूरी बंद का आव्हान किया है। व्यापारियों का पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया है। पूरा मामला युवा कांग्रेस नेता विश्वजीत अनंत के भाई विक्रमजीत अनंत से जुड़ा हुआ है। विक्रमजीत अनंत व बलमजीत पर मारपीट का आरोप है।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
इस केस में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित युवक के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है। इससे नाराज ने होकर व्यापारी व ग्रामीणों ने लामबंद होकर मस्तूरी थाने का घेराव भी किया। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सावल उठाते हुए लोगों का कहना है कि पुलिस बदमाशों को सरक्षंण देने का काम कर रही है।
पीड़ित राकेश ने कही ये बात
मारपीट में घायल हुए युवक ने बताया था कि वह बोरवेल्स का काम करता है। सोमवार को किसी काम से मल्हार रोड पर सहारेन होटल गया था। यहां पर युवक ने फोटो कॉपी कराई और पास में ही एक ऑटो में जाकर बैठ गया।
इसके बाद करीब 5:40 बजे युवा कांग्रेस नेता विश्वजीत अनंत का भाई विक्रमजीत अनंत आया उसके साथ कुछ और लोग भी थे। घायल राकेश ने बताया कि यह सभी लोग वेबजह ही गालीगलौज करने लगे।
युवक के साथ की गई मारपीट
वहां पर मौजूद कुछ युवकों ने उसे घेर कर राकेश के साथ के मारपीट की। इस दौरान बलमजीत ने उसके सिर में पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर घायल हो गया।
पीड़ित पर काउंटर केस दर्ज
दरअसल, मंगलवार को जैसे ही राकेश के परिजन और लोगों को पता चला कि पुलिस ने गुंडागर्दी व मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के बजाए राकेश को ही आरोपी बना दिया है।
इससे लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भड़क गया। नाराज लोगों की भीड़ मंगलवार दोपहर थाने पहुंच गई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाने लगे। अब इसी वजह से लोगों के द्वारा मस्तूरी को बंद करने का आहवान किया गया है।
ये भी पढ़ें:
Jharkhand News: राज्य कैबिनेट ने 32 प्रस्तावों को किया मंजूर, कैंसर-रैबीज को लेकर किया यह फैसला
Weather Update Today: आज इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
बिलासपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, मस्तूरी थाना, विक्रमजीत अनंत, विश्वजीत अनंत, मस्तूरी बंद, Bilaspur News, Chhattisgarh News, Masturi Police Station, Vikramjeet Anant, Vishwajeet Anant, Masturi Bandh