Advertisment

Business News: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दूसरी तिमाही में कमया बंपर लाभ, आठ गुना हुई बढ़ोत्तरी, 1,432 करोड़ रुपए शुद्ध कमाई

Business News: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दूसरी तिमाही में कमया बंपर लाभ, आठ गुना हुई बढ़ोत्तरी, 1,432 करोड़ रुपए शुद्ध कमाई business-news-mahindra-mahindra-made-bumper-profit-in-the-second-quarter-up-eight-times-net-earning-of-rs-1432-crore

author-image
Bansal News
Business News: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दूसरी तिमाही में कमया बंपर लाभ, आठ गुना हुई बढ़ोत्तरी, 1,432 करोड़ रुपए शुद्ध कमाई

नई दिल्ली। घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का 30 सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ आठ गुना बढ़कर 1,432 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से उत्पादन प्रभावित होने के बावजूद कंपनी ने मजबूत बिक्री के बल पर यह वृद्धि हासिल की। मुंबई स्थित कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में 162 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया था। एमएंडएम ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही में उसकी आय 15 प्रतिशत बढ़कर 13,305 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,590 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि उसने समीक्षाधीन अवधि के दौरान 99,334 वाहन बेचे, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बेचे गए 91,536 वाहनों से नौ प्रतिशत अधिक है। एमएंडएम ट्रैक्टर की बिक्री हालांकि दूसरी तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 88,920 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 93,246 इकाई थी। एकीकृत आधार पर महिंद्रा समूह ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,929 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो 2020-21 की दूसरी तिमाही में 615 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय बढ़कर 21,470 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 19,227 करोड़ रुपये थी।एमएंडएम के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने कहा कि हमने इस तिमाही में अपने प्रदर्शन में महत्वपूर्ण समग्र सुधार देखा है। वाहन और कृषि क्षेत्रों में हमारे मजबूत प्रदर्शन के साथ ही समूह की कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन रहा। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म में हमारा निवेश अच्छा कर रहा है।

Advertisment
Mahindra & Mahindra Mahindra Mahindra And mahindra mahindra profit mini truck mahindra profit truck mahindra profit truck on road price mahindra supro mahindra supro 2021 mahindra supro bs6 mahindra supro minitruck mahindra supro profit truck mahindra supro profit truck maxi mahindra supro profit truck maxi price mahindra supro profit truck mini mahindra supro profit truck mini vx mahindra supro profit truck review in tamil
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें