Advertisment

Business Idea : इस बिजनेस पर आपको मिलेगी 30% सब्सिडी, एक बार करें शुरू, जिंदगी भर होगी कमाई!

Business Idea : इस बिजनेस पर आपको मिलेगी 30% सब्सिडी, एक बार करें शुरू, जिंदगी भर होगी कमाई!

author-image
Preeti Dwivedi
Business Idea : इस बिजनेस पर आपको मिलेगी 30% सब्सिडी, एक बार करें शुरू, जिंदगी भर होगी कमाई!

नई दिल्ली। बेरोजगारी के इस Business Idea दौर में हर कोई नौकरी न मिलने के चलते परेशान है। तो ऐसे में विकल्प आता है बिजनिस का। पर बिजनिस भी ऐसा हो जिसे करने पर आपको अच्छा खासा मुनाफा हो। कई चीजें ऐसी होती हैं जिसके डिमांड साल के सभी दिनों में होती है। अगर आप भी ये करते हैं तो आपको इसकी अर्निंग बनी रहेगी। तो चलिए आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे बिजनिस आइडिया। जिसे आप एक बार शुरू करके अच्छी—खासी कमाई तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ इसमें आपको सरकार द्वारा 30 प्रतिश सब्सिडी भी मिल सकती है।

Advertisment

ये बारह महीने कमाई वाला खास बिजनेस —

यहां हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वो है तेजपत्ता, जी हां तेजपत्ता एक ऐसी चीज है जिसकी खेती आसानी से की जा सकती है साथ ही ये 12 महीने इस्तेमाल होने वाली चीज है। इसे अंग्रेजी में ‘बे लीफ’ कहा जाता है। आप ये समझ लीजिए इसकी खेती एक मुनाफे वाला बिजनेस है। वैसे आपको पता होगा कि ये प्रकार का मसाला है। जो सब्जियों के साथ—साथ अधिकतर व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने में उपयोग किया जाता है। ये एक प्रकार का शुष्क और सुगन्धित पत्ता होता है।

इतनी मिलेगी सब्सिडी 
आपको बता दें अगर आप भी इस पौधे की खेती करते हैं तो सरकार की ओर से इस पर अच्छी खासी छूट दी जाती है। यदि आप भी तेज पत्ता का बिजनेस कर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की ओर से आपको 30 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा।

कैसे शुरू करें तेजपत्ता की खेती
तेजपत्ते की खेती बड़ी ही आसानी से की जा सकती है। हालांकि शुरुआती दौर में इसके लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी लेकिन आम पौधों की तरह ही इसकी इसके भी बड़े होने पर इसे कम देखभाल की आवश्यकता पड़ेगी। इसकी खेती से आप हर साल अच्छी खासी आमदनी पा सकते है।

Advertisment

इतना होगा मुनाफा 
अब अगर हम मुनाफे की बात करें तो तेजपत्ता का एक पौधा आपको 5 हजार रुपए सालाना का मुनाफा देता है। मान लीजिए अगर आपने 25 पौधे लगाए हैं तो आपको 75 हजार से सवा लाख रुपए तक की कमाई आसानी से हो सकती है। इतना ही नहीं इसके बढ़ाने से आप अपनी कमाई भी बढ़ा सकते हैं।

business earn money how to start a business how to Business Ideas how i started my own business how to start a business from stratch how to start a business plan how to start a business with no money how to start a business without money how to start a small business how to start an online business how to start my own business how to start own business how to start your own business small business start my own business start your own business
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें