Advertisment

Business Idea: बिना दुकान खोले घर से ही शुरू करें ये शानदार बिजनेस, कम निवेश में हर दिन होगी हजारों की कमाई

Low Cost/Investment High Profit Business Idea: घर बैठे अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कर आप हर महीने 50-60 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। जानें कैसे कम लागत में शुरू करें यह कारोबार और बनाएं अपना खुद का ब्रांड।

author-image
Shashank Kumar
Low Cost High Profit Business Idea

Low Cost High Profit Business Idea

Low Cost High Profit Business Idea: अगर आप नौकरी से ऊब चुके हैं और खुद का कुछ शुरू करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। बिना दुकान खोले, घर बैठे अगरबत्ती बनाने का बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें न तो बहुत बड़ी जगह की जरूरत होती है और न ही भारी-भरकम निवेश की। सिर्फ 40,000 से 80,000 रुपये की लागत में आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Advertisment

सदाबहार और हर घर में उपयोगी उत्पाद की बढ़ती मांग

अगरबत्ती का उपयोग पूजा-पाठ, ध्यान, योग और वातावरण को सुगंधित बनाने के लिए लगभग हर भारतीय घर में होता है। इसकी मांग सालभर बनी रहती है, खासकर त्योहारों में। यही कारण है कि अगरबत्ती का कारोबार हमेशा लाभदायक रहता है और यह एक सदाबहार बिजनेस माना जाता है।

[caption id="attachment_844901" align="alignnone" width="1102"]agarbatti business idea agarbatti business idea[/caption]

भारत ही नहीं, विदेशों में भी जबरदस्त डिमांड

भारत दुनिया का सबसे बड़ा अगरबत्ती उत्पादक और निर्यातक देश है। यहां बनी अगरबत्तियां 90 से अधिक देशों में निर्यात होती हैं। अगर आप इसमें क्रिएटिविटी और यूनिक सुगंधों का उपयोग करें, तो आपका ब्रांड न सिर्फ भारत में बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी अपनी पहचान बना सकता है।

Advertisment

छोटे स्तर से शुरू कर लाखों की कमाई तक पहुंचने का मौका

इस बिजनेस (Business Idea) में शुरुआत में आप महीने के 1.5 लाख रुपये तक की बिक्री कर सकते हैं, जिससे 50 से 60 हजार रुपये तक का शुद्ध मुनाफा संभव है, यानी हर दिन हजारों की कमाई। जैसे-जैसे आपका प्रोडक्ट लोकप्रिय होगा और डिमांड बढ़ेगी, मुनाफा लाखों में पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें:  First Movie of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म जिसे देखने को इंदिरा गांधी भी हो गईं थीं मजबूर.. जानें इसकी कहानी

नए जमाने का सफल घरेलू बिजनेस मॉडल

अगरबत्ती निर्माण एक ऐसा बिजनेस मॉडल (Business Idea) है जो पूरी तरह से घर से संचालित हो सकता है। एक छोटा कमरा, बेसिक मशीनें, कुछ कच्चा माल और थोड़ी मेहनत से आप अपना खुद का ब्रांड बना सकते हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं से सब्सिडी और ट्रेनिंग भी मिल सकती है, जिससे आप इस व्यवसाय को और भी सफल बना सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Red Carpet Fashion Show: दुर्ग में छत्तीसगढ़ का पहला रेड कार्पेट फैशन शो, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बढ़ाई शोभा

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
work from home business India Business Idea 2025 घर से बिजनेस कैसे शुरू करें अगरबत्ती बिजनेस प्लान Low Investment Business Hindi Agarbatti Making Business Hindi Low Cost High Profit Business Idea
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें