EPF Account Balance: आम बजट 2024 के पेश होने से पहले करीब 7 करोड़ EPFO मेंबर्स के लिए वित्त मंत्रालय की ओर से बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गुरुवार 11 जुलाई को बड़ा ऐलान करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
इस साल फरवरी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर की 8.25 प्रतिशत का ऐलान किया था, जिसे अब फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से मंजूरी दे मिल गई है।
पिछले साल से बढ़ी ब्याज दर
EPFO ने पिछले साल की 8.15% की ब्याज दर को 2023-24 के लिए बढ़ाकर 8.25% कर दी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इससे 7 करोड़ से ज्यादा पीएफ मेंबर्स को लाभ मिलेगा।
Attention EPF Members
The rate of interest for the Financial Year 2023-24 @ 8.25% for EPF members has been notified by the government in May of 2024. @LabourMinistry @mygovindia @MIB_India @PIB_India #EPFO #IntrestRate #EPFO #HumHainNaa #EPFOwithYou #ईपीएफओ
— EPFO (@socialepfo) July 11, 2024
EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके जानकारी देते हुए कहा कि ईपीएफ सदस्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25% की ब्याज दर सरकार द्वारा मई 2024 में नोटिफाई कर दिया गया है। अब सिर्फ कर्मचारियों को पीएफ का ब्याज अकाउंट में क्रेडिट होने का इंतजार है।
ब्याज बढ़ाने का हुआ था फरवरी में ऐलान
EPFO के बड़ फैसले लेने वाले निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने फरवरी में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ पर ब्याज बढ़ाने का ऐलान किया था।
पीएफ के ब्याज को 8.15 प्रतिशत सालाना से बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत करने का फैसला किया था। CBT के फैसले के बाद 2023-24 के लिए EPF जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी दी जा चुकी है।
7 करोड़ पीएफ मेंबर्स के लिए खुशखबरी: आम बजट से पहले वित्त मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, अब PF पर मिलेगा इतना ब्याज#EPFO #PF #FinanceMinistry #NirmalaSitharaman #interest
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/UOwUdE9wv3 pic.twitter.com/Sj7KnGCpEb
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 12, 2024
ऐसे कर सकते हैं अपना अकाउंट चेक
1. ऑफिशियल उमंग ऐप पर जाएं, लॉग इन करें और अपने मोबाइल डिवाइस पर अपनी EPF पासबुक एक्सेस कर लें।
2. EPF इंडिया की वेबसाइट पर जाएं और “For Employees” के ऑप्शन पर जाकर “Services” टैब के अंतर्गत “Member Passbook” पर क्लिक करें। लॉग इन करने के लिए अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा को यूज करें। आपकी पासबुक रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे के भीतर दिखाई देने लगेगी।
3. SMS सेवा का उपयोग करने के लिए 7738299899 पर “EPFOHO UAN” मैसेज को सेंड करें।
4. अपने रजिर्स्टड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर पासबुक डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Indori Khopra Patties: अब डायबिटीज के मरीज भी लें पेटिस का मजा, मध्यप्रदेश के फ़ूड हब से आती है ये फेमस रेसिपी