Advertisment

Business Advice: दिवाली में इन 4 बिज़नेस से होगी खूब कमाई, जानें कितनी लागत में शुरू कर सकते हैं ये बिज़नेस

दिवाली एक ऐसा त्योहार है जहाँ लोगों को रोजगार करने का मौका मिलता है.लोग पुरे साल जितना पैसा नहीं कमाते जितना दिवाली के समय में कमा लेते है

author-image
Bansal news
Business Advice: दिवाली में इन 4 बिज़नेस से होगी खूब कमाई, जानें कितनी लागत में शुरू कर सकते हैं ये बिज़नेस

Business Advice: दिवाली का पर्व आने वाला है. दिवाली में नई-नई चीज़ों ,की खरीदारी करते हैं. ऐसे में बहुत से लोगों को बिज़नेस करने का अवसर भी मिलता है. दिवाली एक ऐसा त्योहार है जहाँ लोगों को रोजगार करने का मौका मिलता है.

Advertisment

लोग पुरे साल जितना पैसा नहीं कमाते जितना दिवाली के समय में कमा लेते है ऐसे में बहुत सारे लोग है जो दिवाली आते ही अपना बिजनेस शुरू कर देते है जिससे एक अच्छी कमाई कर लेते है.

तो आइये जानते हैं कुछ बिज़नेस के बारे में जिसे आप शुरू कर सकते हैं. जो इस प्रकार है-

मिठाई का बिजनेस ( Sweet Business) 

Open Sugar Free Happiness Diwali Hamper: Gift/Send Diwali Gifts Online  JVS1191547 |IGP.com

मिठाई का बिजनेस ऐसा बिज़नेस है जो पुरे साल चलता है. लेकिन त्यौहार में इसका डिमांड बढ़ जाता है. त्योहारों के समय बिजनेस में मिठाई के साथ-साथ बेकरी के प्रोडक्ट जैसे चोकलेट ,कोल्ड्रिंक ,बिस्केट और नमकीन येसे बहुत सारे प्रोडक्ट जिनकी दिवाली में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है

Advertisment

और इस बिजनेस के अन्दर आप 10 से 15 दिन के अन्दर अच्छी कमाई कर सकते है अगर आपको मिठाइयां बनाना पाक्सान्ड है तो आप घर से भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप 10 से 15 हजार का खर्च आएगा 10 से 15 दिन के अन्दर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.

ड्राई फ्रूट का बिजनेस (Dry Fruit Business) 

Ghasitaram गिफ्ट ड्राई फ्रूट - साटन 8 पार्ट असॉर्टेड ड्रायफ्रूट बॉक्स :  Amazon.in: ग्रॉसरी और गूरमे फ़ूड

आज कल त्योहारों में डेकोरेटिव ड्राई फ्रूट की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. लोग एक-दूसरे को पैकिंग वाली चीजे लेना और देना काफी ज्यादा पसंद करते है इस डेकोरेटिव ड्राई फ्रूट को पूजा के लिए रखे जाते है और बहुत से लोग इसे गिफ्ट के तौर पर भी देते है

इसलिए इसकी मांग मार्केट में अधिक हो गई है. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए 5 से 6 हज़ार का खर्च आएगा। लेकिन एक बार मार्केट में पहचान बन जाने के बाद आप हर महीने हज़ारों की कमाई आसानी से कर सकते हैं.

Advertisment

इसके लिए आपको ड्राई फ्रुइटा थोक पर खरीदना होगा और एक बार पैक करना सिख गए तो आप खुद ही अलग-अलग तर से गिफ्ट पैक क्र सकते हैं.

फूलो का बिजनेस (Flower Business)

Puja Path Niyam: पूजा के समय देवी-देवता को क्यों चढ़ाए जाते हैं फूल, जानिए  सही तरीका - Puja Path Niyam Why are flowers offered to deities at the time  of worship right

दिवाली के समय फूलो की काफी डिमांड होती है क्योंकि फूलो का इतेमाल घरों को सजाने और पूजा में इस्तेमाल किया जाता है. भारत में कोई भी पर्व हो फूलों के बिना अधूरा है. दिवाली के समय घरों को सजाने और पूजा में आप विभिन्न प्रकार के फुल रख सकते है

और बेच सकते है इसके लिए आपको किसी व्होल्सलेर से कम रेट में फूलो को खरीदना होगा या फिर आपके करीब कोई फूलो की खेती से थोक में खरीद सकते है और मार्केट में अधिक रेट में बेच सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है.

Advertisment

आजकल लोग फूलों की रंगोली भी बनाते हैं. बता दें कि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 2 से 5 हज़ार का इन्वेस्टमेंट आएगा जो की बहुत कम है और 8 से 10 दिन में ठीक ठाक कमाई कर सकते है.

गिफ्ट का बिजनेस (Gift Business) 

Best Diwali Gift Ideas For Employees & Customers: Check Now!

दोस्तों दिवाली के शुभ अवसर पर गिफ्ट देना सबको पसंद होता है. दिवाली के आने से पहले लोग गिफ्ट खरीदना शुरू कर देते हैं. और यह बिजनेस दिवाली के समय बहुत ज्यादा चलन में रहता है साथ ही अगर आप चाहे तो इस बिजनेस को आप हमेशा के लिए शुरू कर सकते है.

आप इस बिजनेस को 50 से 60 हज़ार में शुरू कर सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

ये भी पढ़ें:

Kullu Dussehra Festival: हिमाचल में उत्सव के दौरान दुकानों और टेंट में लगी आग, घटना के कारणों का पता नहीं

Chhattisgarh Election 2023: आज छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, 4 चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

Karwa Chauth 2023: एक नवंबर को है करवा चौथ, ये रहीं करवा चौथ व्रत की कथाएं

Israel-Hamas War: इजराइली सेना ने हमास के ठिकानों को बनाया निशाना, जंग का आज 22वां दिन

Places to Visit in Ahmedabad: अगर अहमदाबाद में हैं तो जरूर घूमें ये 4 जगह, नहीं करेगा वापस आने का मन

Business advice, Business Advice Tips, Business Ideas, Business Tips, खुद का बिज़नेस, बिज़नेस, बिज़नेस टिप्स, बिज़नेस आइडिया, गिफ्ट का बिजनेस, फूलो का बिजनेस, मिठाई का बिजनेस, ड्राई फ्रूट का बिजनेस, Gift Business, Flower Business, Sweet Business, Dry Fruit Business

Business Ideas Business Tips: business advice बिज़नेस बिज़नेस टिप्स Business Advice Tips Flower Business खुद का बिज़नेस बिज़नेस आइडिया Dry Fruit Business Gift Business Sweet Business गिफ्ट का बिजनेस ड्राई फ्रूट का बिजनेस फूलो का बिजनेस मिठाई का बिजनेस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें