Advertisment

Business Advice: कम ख़र्च में शुरू करना चाहते हैं खुद का बिज़नेस तो ये 3 बिज़नेस टिप्स करेगा आपकी मदद

कई लोग अच्छी खासी नौकरी छोड़ कर अपना व्यवसाय करने पर ज्यादा जोर देते हैं। लॉकडाउन से लेकर अब तक भारत में हजारों कंपनियां खड़े हो चुके हैं।

author-image
Bansal news
Business Advice: कम ख़र्च में शुरू करना चाहते हैं खुद का बिज़नेस तो ये 3 बिज़नेस टिप्स करेगा आपकी मदद

Business Advice: आज कल की युवा पीढ़ी का व्यवसाय की तरफ झुकाव ज्यादा हो रहा है। कई लोग तो ऐसे हैं जो अच्छी खासी नौकरी छोड़ कर अपना व्यवसाय करने पर ज्यादा जोर देते हैं। लॉकडाउन से लेकर वर्तमान समय तक हमारे भारत में हजारों कंपनियां या फिर यूं कहें कि हजारों एंटरप्रेन्योरशिप खड़े हो चुके हैं।

Advertisment

बिज़नेस छोटी हो या बड़ी रातों-रात खड़ी नहीं होती है उसके पीछे कई सैलून की मेहनत होती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताएंगे-

हेल्थ टेस्ट बिज़नेस

Tips to cope with medical test anxiety - Harvard Health

आज के इस भागम दौड़ बहरी ज़िंदगी में व्यक्ति क्लो अपनी सेहत का ख्याल रखने का भी समय नहीं है तो वहीं दूसरी ओर बढ़ता प्रदूषण भी अनेक बीमारियों का कारण बन रहा है। लगभग सभी व्यक्ति एक उम्र के बाद या उम्र के पहले किसी न किसी बीमारी के चपेट में आ जा रहे हैं। अगर आप हेल्थ के क्षेत्र में दिलचस्पी रखते हैं त आप एक हेल्थ क्लब खोल सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक बात बहुत जरूरी है। वह यह है कि आपको फिटनेस फील्ड की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आपने इस फील्ड में कोई डिग्री या डिप्लोमा किया हो या आपने ट्रेनिंग की हो। इस क्षेत्र में डिग्री काफी महत्वपूर्ण है क्यूंकि बिना डिग्री आप किस का इलाज़ नहीं कर सकते हैं। अगर आपके पास डिग्री है तो यह फील्ड आपके बिज़नेस करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Advertisment

ट्रांसलेशन बिज़नेस

How to Start an Online Translation Business | U.S. Translation Company

इस बात सेक्स कोई अंजान नहीं है कि पूरे विश्व में बहुत सी भाषाएं बोली जाती हैं। अगर सिर्फ भारत देश के बात करें, तो अकेले भारतवर्ष में 100 से अधिक भाषाएं और बोलियां बोली और समझी जाती हैं। ऐसे में एक भाषा के लोगों तक दूसरी भाषा की बात पहुंचाने में अनुवाद एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अगर आपको एक से अधिक भाषाएं या बोलियां आती हैं, तो आप ट्रांसलेटर के तौर पर अपना बिज़नेस कर सकते है। यह एक बहुत अच्छा बिज़नेसऑप्शन है। इस काम को शुरू करने में लागत न के बराबर होती है और आपको आपके काम के हिसाब से पैसे भी मिलते हैं। अनुवादक के तौर पर काम करने के लिए आप कोई ट्रांसलेशन एजेंसी ज्वाइन कर सकते हैं। आप चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन भी यह काम शुरू कर सकते हैं।

इंश्योरेंस एजेंट बिज़नेस

अब, जानें कि आपके बीमा एजेंट को आपको बेची गई पॉलिसी के लिए भुगतान कैसे किया जा रहा है - द इकोनॉमिक टाइम्स

आजकल लोग घर, गाड़ी, स्वास्थ्य, फसल सभी का इंश्योरेंस कराते हैं। ऐसे में इंश्योरेंस एजेंट की मांग बढ़ गई है। आप चाहे तो एक इंश्योरेंस एजेंट के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी इंश्योरेंस एजेंसी से जुड़ना होगा। इसमें आपको लोगों को उस एजेंसी के इंश्योरेंस प्लान के बारे में बताना होगा।

Advertisment

लोगों की कंपनी की इंश्योरेंस प्लान में दिलचस्पी पैदा कर आप लोगों को उस इंश्योरेंस प्लान में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए मनाएंगे। आप कंपनी के जितने कस्टमर्स बढ़ाएंगे, आपकी सैलरी में उसी हिसाब से इजाफा होगा।

ये भी पढ़ें:

Chanakya Niti: जीवन में सफलता पाने के लिए इन सवालों का जवाब जानना है जरुरी, मिलेगी सफलता

OnePlus: OnePlus के प्रेसिडेंट Li Jie ने मांगी माफ़ी, OnePlus Ace 2 Pro के 30 हजार से ज्यादा मिले ऑर्डर

Advertisment

Health Tips: खाने के साथ पानी पीने वाले हो जाएं सावधान,इन समस्‍याओं का रहता है खतरा   

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के पहले BJP को झटके पे झटके, आज ये दिग्गज नेता थामेंगे कांग्रेस का हाथ

Aaj Ka Mudda: इनकी सौगात उनका दावा, किसके दावे दिखाएंगे असर, किसके वादों पर लगेगी मुहर?

Business Advice. Business Tips, Business Ideas , बिजनेस आईडिया

Business Ideas Business Advice. Business Tips बिजनेस आईडिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें