नई दिल्ली। दिल्ली के कश्मीरी गेट अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से बसों का परिचालन बुधवार को शुरू हो गया, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। यह बस टर्मिनल पिछले सप्ताह से बाढ़ के कारण बंद था।बीते सप्ताह, यमुना में जलस्तर
बढ़ जाने से बस टर्मिनल पर बाढ़ का पानी भर गया था, जिसके बाद सरकार ने हरियाणा, पंजाब, जम्मू और हिमाचल प्रदेश से आने वाली बसों को सिंघु बॉर्डर पर ही रोक दिया था।
18 जुलाई को टर्मिनल से निकाल दिया गया था बाढ़ का पानी
इसके बाद यात्रियों को दिल्ली परिवहन निगम की बसों से शहर पहुंचाया जाता रहा।एक अधिकारी के अनुसार, टर्मिनल से 18 जुलाई को बाढ़ का पानी पंप से निकाल दिया गया था और बुधवार से यहां परिचालन आरंभ हो गया।राष्ट्रीय राजधानी में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को भी बुधवार को हटा लिया गया।
बीते सोमवार से ही परिवहन विभाग के मेंटिनेंस स्टाफ बस अड्डा परिसर की साफ सफाई में लगे हुए थे। मंगलवार को पूरे परिसर में जमा कीचड़ और गाद को निकालने में मेंटिनेंस स्टाफ को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बिजली का सब-स्टेशन को भी देर रात
तक चालू कर दिया गया। हालांकि, इमरजेंसी के लिए अभी भी जनरेटर लगाकर ही काम चलाया जा रहा है।
इन राज्यों के लिए बस सेवा हुई बहाल
दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर सब-स्टेशन से सप्लाई में देरी हुई, तो अतिरिक्त जनरेटर मंगाकर बस अड्डे का परिचालन शुरू किया जाएगा। पानी और कीचड़ बस अड्डे में जगह-जगह भर गया है। इससे कचरा भी जमा हो गया है, जिसे डिस्पोज करने का काम बुधवार सुबह तक चला। लोगों को बसें शुरू होने पर दिक्कत न हो इसके लिए आने-जाने के रास्ते को भी क्लियर कर दिया गया हैलगाकर ही काम चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
MP News: चीता प्रोजेक्ट में बड़ी लापरवाही, जांच रिपोर्ट में ये वजह आई सामने
GST Scam: जीएसटी घोटाले में दिल्ली के रहने वाले भाई-बहन गिरफ्तार, अबतक कुल इतने लोग पकड़े गए
Aurangabad Zoo: औरंगाबाद चिड़ियाघर में बाघिन ‘समृद्धि’ बनी मां, एक शावक को दिया जन्म
Maharashtra Flood: महाराष्ट्र के इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात, भारी बारिश का अलर्ट जारी