इंदौर: मध्यप्रदेश से आने-जाने वाली 4 राज्यों के लिए बस सेवा 7 जून तक बंद रहेगी। परिवहन विभाग ने यह फैसला बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया था और शुरुआत में बसों पर 31 मई तक रोक लगाई गई थी। लेकिन अब प्रदेश में मध्यप्रदेस में 7 जून तक बसों को लॉक कर दिया है। इसके बाद से बसों का संचालन शुरू हो सकता है।
बस संचालकों को मिलेगी राहत
मध्यप्रदेश में 7 जून से बसों के अनलॉक होने से यात्रियों और बस संचालकों को राहत मिल सकती है। क्योंकि लॉक होने के दौरान बस संचालकों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। बस ट्रांसपोर्टर से जुड़े करीब ढाई हजार से ज्यादा परिवारों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
इन चार राज्यों के लिए फिर से बसों का संचालन शुरु होने की उम्मीद
फिलहाल मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तप्रदेश और छत्तीसगढ़ जाने वाली 4 राज्यों के लिए बसों का परिवहन प्रतिबंधित हैं। बस संचालकों को 1 जून से अनलॉक को लेकर जारी की गई गाइडलाइन में कुछ रियायतों की उम्मीद थी, लेकिन अब उन्हें 7 जून तक इंतजार करना पड़ेगा।
15 मई तक बंद रहेगा चार राज्यों के बीच बसों का संचालन
मार्च अंत में मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र के बीच बसों के संचालन पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे। साथ ही राजस्थान, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मार्गों की बसों पर भी लागू कर दिया था। 8 मई को शासन ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि इन चार राज्यों के बीच बसों का संचालन 15 मई तक बंद रहेगा। लेकिन इस आदेश को कई बार आगे बढ़ाते हुए 31 मई तक रोक की बात कही गई है।