Advertisment

छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब बसों के लिए नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार, घर बैठे मिलेगी बस की पूरी जानकारी

Chhattisgarh Bus Sangwari App: छत्तीसगढ़ में बस से यात्रा करने वालों के लिए काम की खबर है. छत्तीसगढ़ में बस से यात्रा करने वालों को अब ऑनलाइन घर बैठे बस का टाइम टेबल और रुट्स की जानकारी मिल जाएंगी.

author-image
Manya Jain
Chhattisgarh Bus Sangwari App

Chhattisgarh Bus Sangwari App

Chhattisgarh Bus Sangwari App: छत्तीसगढ़ में बस से यात्रा करने वालों के लिए काम की खबर है. छत्तीसगढ़ में बस से यात्रा करने वालों को अब ऑनलाइन घर बैठे बस का टाइम टेबल और रुट्स की जानकारी मिल जाएंगी.

Advertisment

इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में बस यात्रा को सुगम बनाने के लिए ’बस संगवारी एप’ लॉन्च किया है.

इस एप के लॉन्च पर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की इस पहल करते हुए कहा कि, इस ’बस संगवारी एप’ से यात्रियों को दूरस्थ अंचलों में यात्रा करना बहुत ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1862715092179021982

परिवहन विभाग के सचिव ने दी जानकारी 

इस ’बस संगवारी एप’ के बारे में जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के सचिव ने बताया कि " विभाग द्वारा तैयार इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप के जरिए यात्रियों के लिए सार्वजानिक ट्रांसपोर्ट  सुविधा मिलेगी.

Advertisment

https://twitter.com/vishnudsai/status/1862488910812565823

इस एप में फिलहाल प्रदेश में संचालित 5 हजार से ज्यादा बसों को शामिल किया गया है. यह सभी बसे अलग-अलग रुट्स पर चलती हैं. जल्द ही अन्य राज्यों की बसों के संचालन की जानकारी भी इस एप के माध्यम से मिल सकेगी.

इसके लिए अभी बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा. इस जीपीएस सिस्टम को ’बस संगवारी एप’ से लिंक किया जाएगा. जिससे यात्री बसों की लाइव ट्रैकिंग कर पाएंगे.

publive-image

ये भी पढ़ें: Itarsi-Nagpur Railway Line: ऊपर भागती ट्रेन, नीचे तफरीह करते बाघ, MP में बनेंगे ऐसे चार अंडरपास…

Advertisment

घंटों करना पड़ता था इंतजार 

अभी यात्रियों को बस की टाइमिंग और रूट की जानकारी के लिए बस स्टैण्ड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता है. लेकिन इस नए ऐप के लॉन्च के बाद, अब यात्रियों को यह सभी जानकारी घर बैठे ही आसानी से मिल सकेगी.

भविष्य में, इस ऐप के जरिए अंतर्राज्यीय बसों के परिवहन और बसों के रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 1 से 8 दिसंबर तक रद्द रहेगी 6 ट्रेनें, कुछ के रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

publive-image

रेलवे ने जबलपुर मंडल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे से शुरू, टर्मिनेट और गुजरने वाली ट्रेनें रद्द रहेगी। कई का रूट बदला रहेगा। वहीं, भोपाल-बिलासपुर सहित छह ट्रेन निरस्त रहेंगी।

अगर आप भी यात्रा करने वाले हैं तो पहले लिस्ट चेक कर लें. पढ़ें पूरी खबर...  

chhattisgarh news cm vishnu dev sai launch app bus sangwari app chhattisgarh transport department छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग सीएम साय ने लॉन्ट किया ऐप बस संगवारी ऐप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें