Advertisment

Tamil Naidu Road Accident: बस की हुई जोरदार टक्कर,बाल-बाल बची 30 लोगों की जान

जहां पर दो बसों के बीच आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। वही मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है

author-image
Bansal News
Tamil Naidu Road Accident: बस की हुई जोरदार टक्कर,बाल-बाल बची 30 लोगों की जान

तमिलनाडु। Tamil Naidu Road Accident:देश-दुनिया के तमाम खबरों के बीच एक खबर तमिलनाडु से सामने आई है। जहां पर दो बसों के बीच आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। वही मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की हादसे में करीब 30 लोगों के घायल होने की खबर है वही तीन लोगों की हालत गंभीर है। वही इस पूरे घटना का बस में लगे सीसीटीवी में लगें कैमरे में कैद हो गई।Tamil Naidu Road Accident:

Advertisment

पढ़े पूरी खबर

आपको बताते चले की इस पूरें घटना का वीडियो बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वही वीडियो में साफ दिखाई दिया की दूसरे तरफ से आ रही बस मे टकरा गई। वही दोनों बसो की टक्कर इतनी तेज थी की बस में बैठे लोग एक उपर गिरने लगे और बस ड्राइवर के पास बैठे कई यात्री बस के अगले शिशे के उपर जा गिरे। वही पता चली की बस मंगलवार की शाम को एडप्पाडी से आ रही एक निजी बस तिरुचेंगोडे से आ रहे एक अन्य बस से टकरा गई। वही वीडियो मे साफ दिखाई दे रहा था की दूसरी तरफ से आ रही बस का ड्राइवर गलत दिशा और काफी आराम जनक के साथ ड्राइविंग कर रहा जिससे की सामने से आई बस में जा टकराया।Tamil Naidu Road Accident:

कांच का टुकड़ा घुसा ड्राइवर के सिर में

इतना ही नही वही बस चालक के सिर में कांच के टुकड़े घुस गया और बस में बैठे लोग बस के फ्रंट कांच में जाकर टकरा गया। जिसके बाद वही आस-पास के लोग हादसा के बारे में पता चलते ही मदद के लिए आगे बढ़े।

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें