/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Road-Accident-6.jpg)
देवास। आज दोपहर में इंदौर-बैतूल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। बता दें कि बस इंदौर से इटारसी जा रही थी। जैसे ही बस पलटी आसपास के लोगों लोग यात्रियों की मदद के लिए दौड़ पड़े।
बस में हरदा, इटारसी के लोग थे सावर
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। बस में सवार लोगों का कहना है कि बस में अधिक लोगों को भर लिया गया था। वहीं कुछ यात्रियों का कहना है बस काफी स्पीड में चल रही थी इस वजह से हादसा हुआ है। बता दें कि यह बस कन्नौद से करीब 1:30 पर निकली थी। इस में ज्यादातर सवार व्यक्ति हरदा, इटारसी के रहने वाले है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Road-Accident-1-859x540.jpg)
35 से अधिक यात्रियों घायल
इस हादसे में 35 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर हैं, वहीं दो लोगों की दुर्घटना में अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। घायलों को त्वरित इलाज के लिए खातेगांव में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं इस हादस में आधा दर्जन यात्रियों की हालात नाजुक बताई जा रही है।
शिप्रा नदी में डूबे मां-बेटे
उज्जैन। इसके अलावा नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर-उड़ाना में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर शिप्रा नदी में डूबने से मां- बेटे की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों ने दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाला। बताया गया है कि महिला का बेटा नदीं में डूब रहा इसे देख महिला भी बेटे को बचाने नदी में खूद पड़ी। इस दौरान दोनों ही नदी में डूब गए।
घटना आज दोपहर तीन बजे की
पुलिस ने बताया कि सचिन पुत्र सौदान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम अलामपुर-उड़ाना अपनी मां रेखाबाई व छोटे भाई के साथ रविवार दोपहर करीब तीन बजे गांव में ही शिप्रा नदी में नहा रहा था। नहाने के दौरान सचिन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। मां रेखाबाई ने पुत्र को डूबते देखा तो वह भी उसे बचाने के लिए चली गई।
मौके पर पहुंचे ग्रामीण
डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई। छोटा बेटा दौड़कर घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर अपने घर गया और वहां स्वजन व ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी देर मशक्कत के बाद दोनों के शव नदी से निकाले। मां-बेटे की मौत से पूरा गांव सकते में आ गया। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है।
ये भी पढ़ें:
Cancelled Train List: ओडिशा में रेल पटरियों का मरम्मत कार्य जारी, 10 ट्रेनें रद्दऔर रूट बदले
Animals In Space: अंतरिक्ष में अबतक कौन-कौन से जानवर गए? देखें तस्वीरें
MP Election 2023: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे और पुलिस में हुई झड़प, हिरासत में पीसी शर्मा
Shani Margi 2023: दीपावली के पहले इन जातकों की खुलेगी किस्मत! मार्गी शनि दिखाएंगे असर
CG Elections 2023: पहले में 20 और दूसरे चरण में होगी 70 सीटों पर वोटिंग, यहां देखें लिस्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें