/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/nagpur.jpg)
भोपाल। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर रविवार तड़के सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस पलट गई। बस में बैठे महाराष्ट्र के 18 श्रद्धालु घायल हो गए। यह सभी ओंकारेश्वर से वापस लौट रहे थे।अभी फ़िलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर और पुलगांव के श्रद्धालु एक मिनी बस से मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर और अन्य धार्मिक स्थलों पर यात्रा करने के लिए आए थे। वह वापिस आ रहे थे तब यह घटना हुई।
बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह 4.30 से 5 बजे के बीच बैतूल जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में सोहागपुर की टर्निंग में मिनी बस की एक कार से भीषण भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि मिनी बस पलट गई । इस हादसे में मिनी बस का ड्राइवर सहित 18 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना किसी राहगीर ने 108 एंबुलेंस को दी। 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। घायलों में एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें