Advertisment

भोपाल- नागपुर नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी , 18 श्रद्धालु घायल

भोपाल- नागपुर नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी , 18 श्रद्धालु घायल Bus full of devotees overturned on Bhopal-Nagpur National Highway, 18 injured sm

author-image
Bansal News
भोपाल- नागपुर नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी , 18 श्रद्धालु घायल

भोपाल। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर रविवार तड़के सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस पलट गई। बस में बैठे महाराष्ट्र के 18 श्रद्धालु घायल हो गए। यह सभी ओंकारेश्वर से वापस लौट रहे थे।अभी फ़िलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर और पुलगांव के श्रद्धालु एक मिनी बस से मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर और अन्य धार्मिक स्थलों पर यात्रा करने के लिए आए थे। वह वापिस आ रहे थे तब यह घटना हुई।

Advertisment

बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह 4.30 से 5 बजे के बीच बैतूल जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में सोहागपुर की टर्निंग में मिनी बस की एक कार से भीषण भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि मिनी बस पलट गई । इस हादसे में मिनी बस का ड्राइवर सहित 18 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना किसी राहगीर ने 108 एंबुलेंस को दी। 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। घायलों में एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

accident news betul news Betul Accident News Betul news in hindi betul ki khabar Betul ki taza khabar Betul News betul news today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें