MP Gwalior News: उत्तरप्रदेश के झांसी में सोमवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी बस भीषण हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में 14 घायल हो गए।
साथ ही एक महिला श्रद्धालु और बस ड्राइवर की मौत हो गई है।
यह हादसा झांसी में मेडिकल बायपास के पास हुआ है। जिसकी वजह हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है।
घायलों को मेडिकल कॉलेज, झांसी में भर्ती कराया गया है।
जल्द लौटने का बनाया दबाव
एक घायल यात्री ने बताया कि बस मालिक ने जल्द लौटने का दबाव बनाया तो हमें कोहरे में बस को निकलना पड़ा।
जिस वजह से मेडिकल बायपास के पास बस के आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे बस अनियंत्रित होकर ड्राइवर साइड से जाकर ट्रक में टकरा गई।
संबंधित ख़बरें:
क्रिसमस पर बागेश्वरधाम की नसीहत, यदि आप सनातनी हैं तो सांता क्लॉज नहीं इनको याद करें… !
ठीक इसी समय पीछे से आ रहा मिनी ट्रक भी बस से टकरा गया। हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। घायलों को मेडिकल कॉलेज, झांसी में भर्ती कराया गया है।
यात्री की जुबानी हादसे की कहानी
इस हादसे में घायल हुए कशिश शर्मा (40) ने बताया कि ‘ 3 महीने पहले मैंने बागेश्वर धाम में गुरुजी से दीक्षा ली थी। हम टूरिस्ट बस किराए पर लेकर रविवार को बागेश्वर धाम पहुंचे।
शाम को लौटना था, लेकिन रात वहीं रुकने का प्लान बन गया। बस मालिक से बात की तो वह रुकने के लिए तैयार नहीं हुआ। अनुरोध करने पर 7 हजार रुपए एक्स्ट्रा ले लिए।
इसके बाद वह सुबह 10 बजे तक ग्वालियर आने का दबाव बनाने लगा। मजबूरन हम लोगों को सुबह 3 बजे कोहरे में ग्वालियर के लिए निकलना पड़ा।’
जिस वजह से यह हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ में 101 ईसाई परिवार बने हिंदू, पैर धोकर हुआ सभी का स्वागत
IPL 2024 Teams Players List: जानें सारी टीमों के कप्तान से लेकर खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
Soron News: किसान भाइयों ने किया अपने बैलों का पिंडदान, आयोजित होगी तेहरवीं
CG News: रायपुर के शादीशुदा वकील को हुआ CRPF जवान से प्यार, जवान ने किसी और पुरुष के लिए दिया धोखा