Advertisment

Bus fire in Betul: हैदराबाद की ओर जा रही बस में लगी आग, 40 यात्री थे बस में सवार

Bus fire in Betul: हैदराबाद की ओर जा रही बस में लगी आग, 40 यात्री थे बस में सवार Bus fire in Betul: The bus going towards Hyderabad caught fire, 40 passengers were on the bus

author-image
govind Dubey
Bus fire in Betul: हैदराबाद की ओर जा रही बस में लगी आग, 40 यात्री थे बस में सवार

बैतूल। भोपाल के हैदराबाद की ओर जा रही एक वॉल्वो बस अचानक एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। इस बस में अचानक आग लग गई। जिससे देखते ही देखते यह बस आग के गोले की तरह नजर आने लगी। हादसा नेशनल हाईवे 69 पर बैतूल से 20 किलोमीटर दूर नीम पानी के पास हुआ। यह बस भोपाल की वर्मा ट्रेवल्स की है। वॉल्वो बस क्रमांक एमपी 04 पीए 5632 शाम को भोपाल से हैदराबाद जा रही थी।

Advertisment

बैतूल पहुंचने से पहले ही यह बस आग की लपटों से घिर गई। बताया गया है कि बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। नीमपानी के पास अचानक बस में धुआं उठने लगा, जिसके बाद आनन फानन में बस के ड्राइवर ने बस को एक जगह रोककर सारे यात्रियों को बस से उतार दिया। वहीं यह आग इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पूरी बस जल गई। वहीं बैतूल से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है।

बताया जा रहा है कि संभवत: टायर बर्स्ट होने की वजह से यह आग लगी है। वहीं गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें