Advertisment

Bus fire : एमपी के श्रद्धालुओं की बस में लगी आग, जगन्नाथ पुरी दर्शन करने गए थे यात्री

Bus fire : एमपी के श्रद्धालुओं की बस में लगी आग, जगन्नाथ पुरी दर्शन करने गए थे यात्री, Bus fire: Fire broke out in the bus of devotees of MP, passengers had gone to visit Jagannath Puri

author-image
Bansal News
Bus fire : एमपी के श्रद्धालुओं की बस में लगी आग, जगन्नाथ पुरी दर्शन करने गए थे यात्री

पुरी। मध्य प्रदेश से जगन्नाथ पुरी दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की बस में अचानक आग लग गई। जैसे ही यह जानकारी बीजेपी नेता संबित पात्रा को लगी तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत बचाव के संबंध में जानकारी ली। गनीमत यह रही कि जिस वक्त बस में आग लगी उस समय बस में कोई भी श्रद्धालु मौजूद नहीं था, जिसके चलते किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि, बस में आग कैसे लगी इस संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं लग सकी है।

Advertisment

publive-image

बता दें कि यह श्रद्धालु पुरी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर से महाप्रभु जगन्नाथ व गोपालजीउ के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। यहां दर्शनृ करने के लिए पहुंची बस में आग लगने की सूचना जैसे ही स्थानीय प्रशासन को लगी तो मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया। इसी दौरान बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव के कार्यों की निगरानी की। बताया गया कि महाप्रभु जगन्नाथ जी की कृपा से सभी यात्री सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं।

madhya pradesh puri Bus Fire Bus fire: Devotees of MP bus caught fire Fire broke out in the bus of devotees of MP passengers had gone to visit Jagannath Puri Yatris had gone to visit Jagannath Puri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें