/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/09-5-1.jpg)
पुरी। मध्य प्रदेश से जगन्नाथ पुरी दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की बस में अचानक आग लग गई। जैसे ही यह जानकारी बीजेपी नेता संबित पात्रा को लगी तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत बचाव के संबंध में जानकारी ली। गनीमत यह रही कि जिस वक्त बस में आग लगी उस समय बस में कोई भी श्रद्धालु मौजूद नहीं था, जिसके चलते किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि, बस में आग कैसे लगी इस संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं लग सकी है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/0000-1.jpg)
बता दें कि यह श्रद्धालु पुरी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर से महाप्रभु जगन्नाथ व गोपालजीउ के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। यहां दर्शनृ करने के लिए पहुंची बस में आग लगने की सूचना जैसे ही स्थानीय प्रशासन को लगी तो मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया। इसी दौरान बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव के कार्यों की निगरानी की। बताया गया कि महाप्रभु जगन्नाथ जी की कृपा से सभी यात्री सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें