/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/dODA-BUS.jpg)
डोडा। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। इसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार के अनुसार बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है।
जाने कैसे हुआ हादसा
अधिकारियों ने बताया कि बस की पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-6555 है। बताया जाता है कि बस में लगभग 40 यात्री थे। यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे खाई में गिर गई।उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और कुछ शव बरामद किये गये हैं।
https://twitter.com/i/status/1724700472815349991
घायलों को किया गया एयरलिफ्ट
आपको बता दें, घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल और डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है। यहां पर इस दर्दनाक घटना से मृतकों की संख्या बढ़ने की खबर आ रही है।
ये भी पढ़ें
Doda Bus Accident: 300 फुट गहरी खाई में गिरी बस, दर्दनाक हादसे में इतने की गई जान
Surya Gochar 2023: दो दिन बाद सूर्य बदलेंगे चाल, ये राशियां होंगी मालामाल
Nothing Chats App: नथिंग फ़ोन 2 ने दिया यूजर्स को iPhone वाला ये फीचर, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान
15 November History: आज ही गोडसे को फांसी की सुनाई थी सजा, जानें आज की महत्वपूर्ण घटनाएं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें