कर्नाटक Bus Fare Hiked: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने बेंगलुरु-मैसूर नए एक्सप्रेस राजमार्ग पर संचालित KSRTC बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराए में संशोधन किया। जिसके साथ ही किराया बढ़ गया है।
जानिए कितना हो गया किराया
आपको बताते चलें कि, कर्नाटक सरिज बसों पर प्रति यात्री 15 रु., राजहंसा बसों पर 18 रु.और अन्य बसों/मल्टी-एक्सल बसों पर 20 रु. का किराया है।