Advertisment

Bus Fare Hike: अब बसों में सफर करना पड़ेगा महंगा ! चार रुपये तक बढ़ाया बसों का किराया

उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया चार रुपये तक बढ़ा दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

author-image
Bansal News
Bus Fare Hike: अब बसों में सफर करना पड़ेगा महंगा !  चार रुपये तक बढ़ाया बसों का किराया

नोएडा । Bus Fare Hike:  उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया चार रुपये तक बढ़ा दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नोएडा डिपो से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तमाम शहरों के लिए बसें चलती हैं, जिसमें मुख्य रुप से मथुरा, आगरा, एटा, कासगंज, बरेली, हरिद्वार, कोटद्वार, मेरठ, लखनऊ आदि शामिल हैं।

Advertisment

एक अप्रैल से बढ़ा टोल शुल्क

नोएडा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक अप्रैल से सभी स्थानों पर टोल शुल्क बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से बसों का किराया बढ़ाना पड़ा है। उन्होंने बताया, ‘‘नोएडा से बदायूं तक पहले प्रति यात्री किराया 335 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 337 रुपये कर दिया गया है। वहीं, नोएडा से मेरठ तक का किराया 121 रुपये से बढ़ाकर 122 रुपये कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें- https://bansalnews.com/periods-in-female-dogs-when-and-for-what-are-periods-in-female-dogs-know-the-reason-behind-this-dpp/

कम हुआ नोएडा से बरेली का किराया

नोएडा से बरेली तक का किराया 470 रुपये से बढ़ाकर अब 421 रुपये कर दिया गया है।’’ सिंह ने बताया कि नोएडा से मैनपुरी तक का किराया 403 रुपये से बढ़ाकर 405 रुपये और कौशांबी से चंदौसी तक का किराया 308 रुपये बढ़ाकर 310 रुपये कर दिया गया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें-  https://bansalnews.com/ray-kurzweil-prediction-on-immortality-will-humans-be-immortal-by-2030-know-the-prediction-of-googles-prophet-dpp/

UttarPradesh News Roadways bus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें