Advertisment

Bus fare: प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अब दिव्यांगों को बस किराये में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

Bus fare: प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अब दिव्यांगों को बस किराये में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूटBus fare: Big decision of the state government, now handicapped will get 50 percent discount in bus fare

author-image
Bansal News
Bus fare: प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अब दिव्यांगों को बस किराये में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की सभी बस सेवाओं में दिव्यांग व्यक्तियों को 50 प्रतिशत छूट देने के लिए निर्देश दिये हैं। दिव्यांग व्यक्ति को यह छूट पाने के लिए यूडीआईडी कार्ड दिखाना होगा। परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रीय,अतिरिक्त क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि दिव्यांग व्यक्ति को दिव्यांगजन सक्षम प्राधिकारी के प्रमाण-पत्र के रूप में केन्द्र या राज्य शासन द्वारा जारी यूनीक डिसऐबिलिटीज आई.डी. कार्ड प्रस्तुत करने पर किराये में 50 प्रतिशत छूट का लाभ दें।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा यूनीक आई.डी. फॉर पर्सन विद डिसऐबिलिटीज (यूडीआईडी) प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसमें दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड दिये जा रहे हैं। कार्ड के माध्यम से दिव्यांग केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि यूडीआईडी कार्ड निर्माण में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है।

bus fare fare fares bd bus fare news bd bus fare today news bd bus fare update news bus fare hike bus fare in dhaka bus fare increase bus fare update bus fare west bengal dhaka bus fare excessive bus fare fare adjustments fare review half bus fare latest bus fare latest bus fare news new bus fare private bus fare students bus fare students half bus fare today bus fare news tsrtc bus fare hike tsrtc hikes bus fare us fare hike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें