Advertisment

Chhattisgarh News: बिलासपुर के बंजारी घाट से नीचे गिरी बस, हादसे में 37 से ज्यादा यात्री घायल

पेंड्रा। जिले में एक गंभीर हादसा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक यात्री बस बंजारी घाट के पास अनिंयत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: बिलासपुर के बंजारी घाट से नीचे गिरी बस, हादसे में 37 से ज्यादा यात्री घायल

पेंड्रा। जिले में एक गंभीर हादसा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक यात्री बस बंजारी घाट के पास अनिंयत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

Advertisment

इस बस में करीब 40 से 50 यात्री सवार थे। बस तेज स्पीड में होने के कारण सीधे बंजारी घाट के नीचे जा पुहंची।

25 लोगों के घायल होने की खबर

इस हादसे में करीब 37 लोगों के घायल होने की खबर हैं। वहीं 2 लोगों की मौत भी इस दुर्घटना में हुई है।

बताया गया है कि बस प्रयागराज से बिलासपुर जा रही थी।

हादसे की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है, लोगों को बस से बाहर निकाले का काम जारी है।

Advertisment

कोयले से भरा ट्रक ढाबे में घुसा

कोंडागांव। वहीं दूसरी ओर बिलासपुर के घाटोली पारा के पास कोयले से भरा ट्रक पलटा गया है।

ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित ढाबे में घुस गया।

बताया गया है कि इस ढाबे में काम करने वाले कुक और वेटर दोनों ही ट्रक की चपेट में आ गए। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची है।

publive-image

साथ ही दोनों ही लोगों को ट्रक से बाहर निकाला जा रहा है, घटना स्थल पर एंबुलेंस पहुंच गई है।

Advertisment

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

कोंडागांव। जिले के  सिटी कोटवाली क्षेत्र के एनएच 30 पर आज एक बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया।

जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ट्रक को कोतवाली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई

सूरजपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले  NH 43 पर आज एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई।

Advertisment

इस हादसे में एक महिला समेत 2 लोग हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार जारी है।

घायल हुए व्यक्ति का कहना है कि वह अंबिकापुर से बैकुंठपुर जा रहे थें।

ये भी पढ़ें:

Shardiya Navratri 2023 Day 6: नवरात्रि का छठवा दिन आज, मां कात्यायनी का ऐसे करें पूजन, पूरे होंगे हर काम

Weather Update Today: दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Health Updates: क्या एयर पॉल्यूशन से होती है माइग्रेन की समस्या? जानें लक्षण

Aaj Ka Panchang: शुक्रवार को रहेगा मूल नक्षत्र, ये रहा राहुकाल, गुलिक काल और शुभ मुहूर्त

बेहद खास है नासा का साइकी एस्ट्रॉइड मिशन, धरती के इस रहस्य को सुलझाएगा

बंजारी घाट, बेलगहना चौकी पुलिस, छत्तीसगढ़ न्यूज, बिलासपुर न्यूज, पेंड्रा सड़क हादसा, Banjari Ghat, Belgahna Chowki Police, Chhattisgarh News, Bilaspur News, Pendra Road Accident

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur news बिलासपुर न्यूज़ Banjari Ghat Belgahna Chowki Police Pendra Road Accident पेंड्रा सड़क हादसा बंजारी घाट बेलगहना चौकी पुलिस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें