/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Jabalpur-Accident-News-1.webp)
Jabalpur Accident News
Jabalpur Accident News: जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घाना में आज सुबह एक तेज रफ्तार बस पाउडर से भरे खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसा तब हुआ जब बालाघाट से जबलपुर की ओर आ रही बस सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा भिड़ी। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की और तिलवारा थाना पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। बस में लगभग 15 से 20 यात्री सवार थे, जिनमें से सभी को चोटें आई हैं। चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1838078342827761971
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
रविवार रात बालाघाट से जबलपुर की ओर निकली एक प्राइवेट बस, जिसमें 15 से 20 यात्री सवार थे, आज सुबह जब ग्राम घाना के पास पहुंची, तो हाईवे के किनारे खड़े एक कंटेनर से जा टकराई। इस भीषण टक्कर के कारण बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अचानक एक तेज धमाका सुनाई दिया, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले और देखा कि बस कंटेनर से टकरा गई थी। तुरंत ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस की सीटों को तोड़ा और घायल यात्रियों को बाहर निकाला। फिर सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना की जानकारी मिलते ही तिलवारा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए घायलों को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दुर्घटना की वजह बस चालक को अचानक नींद का झोंका आना हो सकती है। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस गंभीर हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कई यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Kamal Patel: पूर्व मंत्री कमल पटेल बने सांसद प्रतिनिधि, दुर्गादास उइके ने दी जानकारी, प्रोटोकाल पार्षद से भी नीचे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें