हाइलाइट्स
-
हादसे के वक्त बस में 50 बाराती थे सवार
-
बारातियों को एक साथ लगा करंट का झटका
-
मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद
गाजीपुर। Ghazipur Accident: गाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से बारातियों से भरी बस में आग लग गई। हादसे में 6 बाराती मौके पर ही जिंदा जल गए।
बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन (Ghazipur Accident) का तार गिरने के चंद सेकंड बाद ही बस धू-धू कर जल गई। बताया जा रहा है कि अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
बस में 50 बाराती सवार थे। हादसे की सूचना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत देने के लिए घोषणा की है।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन पर जमकर पथराव किया। डीएम आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह और एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
हादसे के वक्त बस मऊ के खिरिहा खाजा से बारात लेकर महाहर धाम जा रही थी।
बारातियों को पहले करंट का लगा झटका
सिर्फ एक किलोमीटर का रास्ता बचाने के लिए मेन रोड की जगह शॉर्टकट से जा रहे थे। इस बीच महाहर गांव के पास पहुंचते ही चलती बस हाईटेंशन लाइन (Ghazipur Accident) से टच हो गई।
बस में सवार लोगों को पहले करंट का तेज झटका लगा। इसके बाद बस धू-धू करके जलने लगी। कुछ ही सेकेंड में बस आग का गोला बन गई।
बस में 50 बाराती थे सवार
बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 बाराती सवार थे। हादसे के वक्त बस के हाईटेंशन लाइन (Ghazipur Accident) के तार से टच होते ही सभी को एक साथ करंट का झटका लगा, इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे (Ghazipur Accident) पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है।
इसके साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक मदद दिए जाने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही सभी घायलों का निशुल्क इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।