Advertisment

राजस्थान में बस-कार की टक्कर: इंदौर के रहने वाले 5 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

Bus-Car Accident: राजस्थान के करौली में मंगलवार रात 8 बजे बस और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में इंदौर के रहने वाले पांच लोगों की मौत हो गई।

author-image
Shashank Kumar
Bus- Car Accident

Indore News: राजस्थान के करौली में मंगलवार रात 8 बजे बस और कार (Bus- Car Accident) की टक्कर हो गई। इस हादसे में इंदौर के रहने वाले पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं बस में सवार लगभग 15 से ज्यादा लोग हादसे में घायल हो गए।
घायलों में 5 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उन्हें करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे गई है। हादसा करौली-गंगापुर रोड पर सलेमपुर गांव के पास हुआ। इसमें कार पूरी तरह से पिचक गई। दुर्घटना में मरने वाले सभी 5 लोग कार में सवार थे। 

Advertisment

करौली-गंगापुर रोड पर हादसा (Bus- Car Accident)

इस दर्दनाक हादसे (Bus- Car Accident) के बारे में करौली हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी बृजराज शर्मा ने बताया- इंदौर निवासी नयन कुमार देशमुख (63), पुत्र भाल चंद्र देशमुख परिवार के साथ कार से कैलादेवी से गंगापुर की ओर जा रहे थे। वहीं, बस करौली की ओर आ रही थी।
शाम करीब 8 बजे सलेमपुर गांव के पास स्थित एक निजी छात्रावास के सामने कार और बस की टक्कर हो गई। इससे कार में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Bus Accident: अल्मोड़ा हादसे में बड़ा अपडेट, 36 यात्रियों की मौत, CM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

मौके पर मची चीख पुकार

इस भायवह दुर्घटना (Bus- Car Accident) के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनके शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं।

Advertisment

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 25, 2024

इसमें चार शव करौली जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। वहीं, एक महिला का शव गंगापुर सिटी अस्पताल में रखवाया गया है। मृतकों की पहचान नयन कुमार देशमुख (63) पुत्र भाल चंद्र देशमुख निवासी इंदौर, प्रीति भट्ट, मनस्वी देशमुख, खुश देशमुख और अनीता देशमुख बताया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें: Chhindwara Bus Accident: अयोध्या से रामलला के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, 21 लोग घायल

Indore News rajasthan news Rajasthan Police bus car accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें