उज्जैन। प्रदेस के उज्जैन जिले में आने वाले चंदूखेड़ी के पास सोमवार को एक भयानक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ रही यात्रियों से भरी बस से टकरा गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। वहीं 25 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। यहां मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइव को पकड़कर पीट दिया। लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे में था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जेसीबी मशीन मंगवानी पड़ी। खबर मिलते ही पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए और फौरन राहत कार्य शुरू कर दिया है।
पुलिस बल मौके पर पहुंचा
हादसे की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह घायलों का हाल जानने पहुंच। सिंह ने बताया कि बदनावर से उज्जैन की ओर रही यादव ट्रैवल्स की बस और बड़नगर जा रहे ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस और 108 गाड़ियों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में सीधी में भयानक हादसा हुआ था। इसमें कई लोगों की जान चली गई है। इसके बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है।