बुरहानपुर। कोरोना संक्रमण के चलते बुरहानपुर Burhanpur lockdown जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिले के समस्त होटल, ढाबा, अन्य प्रकार के प्रतिष्ठानों पर बैठकर खाने और खिलाने वालों रोक के आदेश जारी किए है, लेकिन उसके बाद भी कुछ होटल मालिकों द्वारा आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। रात 10 बजे के बाद भी होटलों और ढाबों में बैठाकर ग्राहकों को खाना खिलाया जा रहा है।
आदेश की धज्जिया उड़ाई जा रही थी
जिले के निम्बोला थाना क्षेत्र में संचालित रहमानिया होटल एवम रेस्टोरेंट रात 10 बजे के बाद भी खुला था और जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद यंहा आने वाले ग्राहकों को बैठकर खाना खिलाया जा रहा था। जबकि शासन के साफ आदेश है कि किसी भी प्रकार से होटलों और ढाबों पर बैठकर खाना खिलाना प्रतिबंधित है बावजूद यहां प्रशासन के आदेश की धज्जिया उड़ाई जा रही थी।
नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा
जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो निम्बोला पुलिस मौके पर पहुची और रंगे हाथों होटल मालिक को नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा। पुलिस को यहां करीब 20 से अधिक लोग बैठकर खाना खाते हुए मिले।पुलिस ने तुरंत होटल बंद करवाते हुए होटल मालिक को थाने ले जाकर महामारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। गौरतलब है कि जिले में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन लगाया गया है।