burhanpur: जिले के लालबाग रोड स्थित विद्युत कार्यालय पंहुचे जिले के किसान, किसानों की मांग है कि खेती के लिए किसानों को 10 घंटे बिजली मुहैय्या कराई जाए जबकि विभाग किसानों को बिजली नहीं दे रहा हैं जिसके चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा हैं जिससे आक्रोशित किसान विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पंहुचे विद्युत कार्यालय किसान और विधायक के बिच आपस में हुई कहा सुनी।burhanpur kishan andolan
मामला
बुरहानपुर जिले के किसान इन दिनों बिजली विभाग की मनमानी के चलते काफी परेशानी झेल रहे हैं किसानों को बिजली विभाग नहीं दे रहा हैं समय पर बिजली जिसके चलते किसानों की फसलों को हो रहा हैं काफी नुकसान जिससे आक्रोशित किसान आज लालबाग रोड स्थित विद्युत कार्यालय पंहुचे जहां उन्होने एमपीईबी का घेराव किया साथ ही अधिकारीयों को खरीखोटी सुनाई इसी बीच जब किसान अधिकारीयों को अपनी पिडा बता रहे थे तो निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने किसानों को कहा कि मूल समस्या बताएं भाषणबाजी ना करे इस पर किसान भडक गए और विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह को खरीखोटी सुनाने लगे साथ ही कहा कि हम किसान अपनी समस्या लेकर आए हैं नेतागीरी करने नहीं आप भी नेतागीरी ना करे तो बेहतर होगा इस बात पर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह को गुस्सा आ गया और वह गुस्सा होकर जाने लगे किंतु कुछ अन्य किसान साथीयों ने मामले को सुलझाते हुए विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह को समझाईश देकर मनाने कार्य किया जिसके बाद विधायक मान गए और फिर किसान और अधिकारीयों को एक कमरे में ले जाकर आपस में किसानों के समस्या के समाधान करने की बात कही, वहीं जब एक किसान से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि बिजली नहीं मिलने से किसानों की फसले बर्बाद हो रही हैं जिसके चलते देररात एक किसान ने नावरा में कुए में कुद कर अपनी जान दे दी, वहीं चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है तो सभी एक एक कर आत्महत्या कर लेंगे।burhanpur kishan andolan
भोपाल का रेडक्रॉस भवन विवादों में: कांग्रेस ने लगाया संघ पर कब्जे का आरोप
Bhopal Redcorss building controversy: भोपाल के इतवारा रोड स्थित रेडक्रॉस भवन को लेकर सियासी विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस का...